चुनावी हलफनामे को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार को मिला आयकर विभाग का नोटिस
आयकर विभाग ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को 2004, 2009, 2014 और 2020 में दायर चुनावी हलफनामों के संबंध में नोटिस भेजा है।
11:28 AM Jul 01, 2022 IST | Desk Team
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। आयकर विभाग ने एनसीपी प्रमुख को 2004, 2009, 2014 और 2020 में दायर चुनावी हलफनामों के संबंध में नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के बाद शरद पवार ने ट्वीट कह कहा कि मुझे इनकम टैक्स से एक लव लेटर मिला है।
Advertisement
शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि एजेंसियों का उपयोग राजनीतिक रूप से भिन्न विचारों वाले लोगों के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे इनकम टैक्स से भी ऐसा ही एक लव लेटर मिला है।
एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता महेश भारत तपासे ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र सरकार में बदलाव के तुरंत बाद शरद पवार को 2004, 2009, 2014 और 2020 के चुनावी हलफनामों के लिए आयकर विभाग नोटिस देता है। क्या ये विशुद्ध रूप से संयोग है या कुछ और?
बाला साहेब की विरासत का कौन होगा उत्तराधिकारी ? उद्धव ठाकरे या एकनाथ शिंदे किसका पलड़ा भारी
Advertisement