Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तुषारदीप का वार्षिक पुरस्कार के लिए चयन हमारे लिए गर्व की बात : माता नवजोत कौर

NULL

04:25 PM Nov 26, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-जालंधर : जालंधर के जन्मे 24 वर्षीय युवा तुषारदीप की कनाडा में उपलब्धियों को देखते हुए, उन के स्कूल सी.टी. पब्लिक सकूल जहां उन्होंने प्रथम शिक्षा हासिल की, द्वारा तुषारदीप को वार्षिक पुरस्कार के लिए चुना गया है, जो पुरस्कार उनकी माता श्रीमती नवजोत कौर ने सी.टी. इंसटीच्यूट स्थित प्राप्त किया।

उधर जहां तुषारदीप सिंह के पिता हरदविंदर सिंह ने अपने बेटे की इस उपलब्धी पर खुशी जाहिर की, वहीं पुरस्कार प्राप्त करने के बाद तुशारदीप की माता श्रीमती नवजोत कौर ने कहा कि सकूल द्वारा तुषारदीप का वार्षिक पुरस्कार के लिए चयन हमारे लिए गर्व की बात है, यह वह दिन है, जिसका हर एक बच्चे व माता-पिता को इंतजार रहता है, इन सब का श्रेय मैं स्कूल शिक्षकों को जाता है, जिनके द्वारा दी शिक्षा के कारण आज हमारा बच्चा इस मुकाम पर पंहुचा है, इसलिए मैं स्कूल प्रबंधक कमेटी की आभारी हूं।

गौरतलब है कि कनाडा स्थित बीबीसी न्यूज चैनल पर तुषारदीप का एस्ट्रो से सबंधित शो चलता है, भारत की धरती से दूसरे देश में इस मुकाम पर पंहुचने के कारण आज स्कूल प्रबंधक कमेटी द्वारा तुषारदीप को इस वार्षिक पुरस्कार के लिए चुना गया है।

उधर सकूल प्रबंधक चरनजीत सिंह चन्नी व परमिंदर कौर चन्नी ने कहा कि हमारे स्कूल के लिए गर्व की बात है कि हमारे स्कूल से शिक्षा हासिल करके गया बच्चा इस मुकाम पर पंहुचा है, जो देश-विदेश में आज अपने कामों के लिए बुलंदीयों को छू रहा है।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article