टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

न्यूजीलैंड में टेस्ट के दौरान मौसम के अनुकूल ढलना जरूरी : रहाणे

अजिंक्य रहाणे का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में चलने वाली हवाओं से निपटने की तैयारी करनी होगी।

10:02 AM Jan 02, 2020 IST | Desk Team

अजिंक्य रहाणे का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में चलने वाली हवाओं से निपटने की तैयारी करनी होगी।

नई दिल्ली : टेस्ट क्रिकेट में भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में चलने वाली हवाओं से निपटने की तैयारी करनी होगी। भारतीय टीम वेलिंगटन में 21 से 25 फरवरी और क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से चार मार्च तक दो टेस्ट खेलेगी । इससे पहले पांच टी20 और तीन वनडे खेले जायेंगे। 
Advertisement
रहाणे ने कहा कि हमने वहां 2014 में भी खेला था। वहां मंद मंद हवायें चलती हैं। हालात के अनुरूप ढलना काफी अहम होगा। उन्होंने कहा कि पिछले दौरे पर मैने वेलिंगटन में खेला था लेकिन क्राइस्टचर्च में हम लंबे समय बाद खेलेंगे। रहाणे खास तौर पर बायें हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनेर को खेलने का अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेगनेर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 
आप सिर्फ एक नाम नहीं ले सकते। बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर आपको सभी का सम्मान करना होगा। मेजबान टीम को हालात की बखूबी जानकारी होगी लेकिन हमें अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि अलग-अलग तरह की गेंदबाजी से निपटने के अलग तरीके हैं। हर किसी का अपना तरीका है। कुछ खिलाड़ी क्रीज के बाहर रहना पसंद करते हैं और कुछ क्रीज के भीतर।

Advertisement
Next Article