W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'हिन्दी को अनिवार्य बनाना सही नहीं', भाषा परामर्श समिति ने CM फडणवीस से की मांग

हिंदी को अनिवार्य बनाने के फैसले पर भाषा परामर्श समिति की आपत्ति

04:21 AM Apr 21, 2025 IST | Neha Singh

हिंदी को अनिवार्य बनाने के फैसले पर भाषा परामर्श समिति की आपत्ति

 हिन्दी को अनिवार्य बनाना सही नहीं   भाषा परामर्श समिति ने cm फडणवीस से की मांग
Advertisement

महाराष्ट्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर की सियासत गरमाई हुई है। नई शिक्षा नीति के तहत, महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि हिंदी विषय कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए अनिवार्य होगा। इस बीच, भाषा परामर्श समिति ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे बच्चों को हिंदी सिखाने के अपने फैसले को वापस ले। दरअसल, राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत तीन भाषा के सूत्र को लागू करने के लिए अपनी स्वीकृति दी। इसके अनुसार, सरकार ने अंग्रेजी और मराठी-मध्यम स्कूलों में पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक छात्रों के लिए हिंदी को अनिवार्य कर दिया है।

‘SCERT ने सुझावों को नहीं सुना’

मुख्यमंत्री को पत्र में, समिति के प्रमुख लक्ष्मीकांत देशमुख ने दावा किया कि स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) ने हिंदी को बढ़ावा देने से पहले अपने विचारों और सुझावों पर विचार नहीं किया। पत्र में कहा गया है कि सरकार ने भाषा से संबंधित मामलों को सलाह देने के लिए एक भाषा परामर्श समिति का गठन किया है, लेकिन एससीईआरटी ने इस समिति के सुझावों पर विचार नहीं किया।

‘हिंदी को अनिवार्य करना सही नहीं है’

सीएम देवेंद्र फडणाविस को संबोधित इस पत्र में, यह भी लिखा गया है, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कोई भी भाषा अनिवार्य नहीं की गई है। इसके विपरीत, एनईपी ने कहा कि शिक्षा को मातृभाषा के माध्यम से प्रदान किया जाना चाहिए। इसलिए, हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में अनिवार्य करना सही नहीं है।”

‘हिंदी का उपयोग न करने की नीति बनाएं’

पत्र में कहा गया है कि हिंदी को शिक्षा के किसी भी स्तर पर अनिवार्य नहीं बनाया जाना चाहिए। इसके बजाय, जितना संभव हो उतना कम हिंदी का उपयोग करने की नीति को अपनाया जाना चाहिए।

निशिकांत दुबे के बयान पर झारखंड में बवाल, JMM ने की सांसद पद खत्म करने की मांग

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×