यह दुर्भाज्ञपूर्ण है कि केंद सरकार तेलंगाना के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया दिखा रही है : चन्द्रशेखर राव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के़ चन्द्रशेखर राव (केसीआर) ने गुरुवार को मजूबती से कहा कि ‘‘अपनी आखिरी सांस तक तेलंगाना राज्य में लोगों की सुरक्षा करना मेरा अंतिम कर्तव्य है।’
03:41 PM Jun 02, 2022 IST | Desk Team
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के़ चन्द्रशेखर राव (केसीआर) ने गुरुवार को मजूबती से कहा कि ‘‘अपनी आखिरी सांस तक तेलंगाना राज्य में लोगों की सुरक्षा करना मेरा अंतिम कर्तव्य है।’’ श्री चन्द्रशेखर ने कहा कि यह दुर्भाज्ञपूर्ण है कि केंद, सरकार स्वतंत्र तेलंगाना राज्य के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया दिखा रहा है और प्रगतिशील और विकासोन्मुखी राज्य को हतोत्साहित कर रहा है।
Advertisement
उन्होंने अपने एक घंटे के भाषण में कहा कि पूरे देश में धान खरीद पर एक नीति होनी चाहिए, नहीं तो किसान सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने केंद, से किसान विरोधी नीतियों को तुरंत खत्म करने की भी मांग की।
श्री केसीआर ने राज्य में पिछले आठ वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तेलंगाना राज्य जीएसडीपी 5,05,84 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,54,860 करोड़ रुपये हो गया और जीएसडीपी की वार्षिक वृद्धि दर 11.7 प्रतिशत के साथ दक्षिणी राज्यों में पहले स्थान पर है।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य के प्रति केंद, का रवैया एक बड़ समस्या पैदा कर रहा है। जब तक मैं जिंदा हूं किसान विरोधी सुधारों को स्वीकार नहीं करूंगा। लोगों का कल्याण ही मेरे लिए महत्वपूर्ण है।
Advertisement