Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बच्चों को शिक्षा के लिए मारना गलत है : शाही इमाम

NULL

01:30 PM Sep 21, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : आज यहां जामा मस्जिद लुधियाना में प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षक मौलाना गयासुद्दीन धामपुरी अपनी किताब को शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी से रिलीज करवाने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर नायब शाही इमाम मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी, गुलाम हसन कैसर, मुहम्मद मुस्तकीम , कारी मुहम्मद मोहतरम, शाह नवाज खान विशेष रुप में उपस्थित थे।

उर्दू भाषा में लिखी गई पुस्तक का विमोचन करते हुए शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी ने कहा कि आज विश्व भर में बच्चों पर तश्दुत एक सुलगता मसला है। उन्होनें कहा कि इस किताब में शिक्षकों को यह संदेश दिया गया है कि वे पढ़ाते समय विद्यार्थियों के साथ अपना व्यवहार निर्मल और प्रेम वाला रखे। उन्होनें कहा कि यह भी एक हकीकत है कि बहुत सारे विद्यार्थी शिक्षकों की सख्ती की वजह से बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते है।

इस अवसर पर किताब के लेखक मौलाना गयासूद्दीन धामपुरी ने बताया कि उनकी ये किताब उन शिक्षको के लिए है जो कि बच्चों पर पढ़ाई के समय अत्याचार करते हैं। उन्होनें कहा कि ऐसी किताब की ज्यादा जरूरत थी और अत्याचार के शिकार हुए विद्यार्थियो को देखने, मिलने और सुनने के बाद मैने पुस्तक लिखी है। उन्होनें बताया कि जल्दी इसका हिन्दी एडीशन भी आएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि इस पुस्तक का प्रथम संदेश शाही इमाम पंजाब द्वारा लिखा गया था इसीलिए मैं आज इसके विमोचन के लिए लुधियाना पहुंचा हूं।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article