मेरा असली जन्मदिन है बुज़ुगों के चेहरों पर मुस्कान
सबका हार्दिक धन्यवाद!
04:30 AM Jul 27, 2022 IST | Kiran Chopra
सबका हार्दिक धन्यवाद! मेरे जन्मदिन पर बहुत सारे हमारे सदस्यों, शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी। बहुत से आशीर्वाद दिए। अनेक सदस्यों ने खुशियों भरी वीडियोज भेजी, बहुत से फोन आये साथ ही फूलों के गुलदस्ते और केक भी आए। कुछ फोन अटैंड कर पाई, कुछ रह गए, मैं दिल से सबका आभार व्यक्त करती हूं। मेरा असली जन्मदिन तो तब होगा, जब हमारे सारे सदस्यों के चेहरों पर खुशियां, हंसते-मुस्कुराते हुए आगे बढऩे की चाहत होगी। लम्बी आयु पाकर भी वे पूर्ण रूप से स्वस्थ व सुखी होंगेे। सचमुच हंसते-खेलते, स्वास्थ्यवद्र्घक दिनचर्या बिताते हुए आप सदस्यों के नाती-पोतों संग दिनचर्या बिताने के अच्छे अनुभव मिल रहे हैं। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब फेसबुक पेज पर जब उन्हें हंसी-मजाक की कविता, गीत-संगीत के मजेदार अनुभव तथा योग विद्या के विचार सुनती हूं तो बड़ा गर्व होता है कि हमारे सदस्य कवि, गायक, कलाकार, योगसाधक, एक्टर बनने के साथ-साथ अच्छे लेखक भी बन गए हैं। अच्छे लेखक के साथ-साथ ऑलराउडर बन चुके हैं और उनकी हार्दिक अभिलाषा है कि गर्मी की छुट्टिïयां समाप्त हों और हम हमउम्र सदस्य केसरी क्लब में आकर अपनी खुशियां बांटें। बहुत जल्दी अगस्त के आखिर में हम शाखाएं खोलने वाले हैं आप सब अपने नए-नए सुझावों और तैयारियां करके आयें।
Advertisement
Advertisement