Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सचिन ने आज के ही दिन बनाया था यह नायाब कारनामा

NULL

07:55 PM Feb 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर अपने नाम पर कई सारे रिकॉर्ड को दर्ज करा रखा है। लेकिन बता दें कि सचिन ने आज के दिन क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा कारनामा कर रखा है जिसे पूरी दुनिया ही सलाम करती है।

Advertisement

ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में 24 फरवरी 2010 को सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में बल्लेबाजी करने जब उतरे तो किसी को भी नहीं पता था कि आज के दिन क्रिकेट में एक इतिहास ओर बन जाएगा।

सचिन को क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहा जाता है उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने दोहरा शतक जडऩे का कारनाम किया हुआ है।

जब सचिन तेंदुलकर 37 साल के थे तब भी उनके बल्ले से रनों की बारिश हुआ करती थी। सचिन ने उस मैच की पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे। इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में 200 रनों की पारी नहीं खेली थी।

इस मैच में भारत ने सचिन के दोहरे शतक के दमपर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था।

जब साउथ अफ्रीका इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी तो वह 42.5 ओवर में 248 रनों में ही सिमट कर रह गई थी और इस तरह भारत ने इस मैच को 153 रनों से जीत लिया था।

सचिन के बाद वनडे क्रिकेट में अबतक पांच बल्लेबाजों ने दोहरे शतक जड़ दिए हैं जिसमें सबसे ज्यादा बार यह कारनामा करने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के ही नाम पर है।

रोहित के अलावा वीरेंद्र सहवाग, मार्टिन गप्टिल और क्रिस गेल ने भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है।

भारत की एक पीढ़ी ने सचिन को खेलते हुए क्रिकेट को अपना जुनून बना लिया है। यही वजह है कि सचिन जब भी मैदान पर बल्लेबाजी करने आए उनका जादू सर चढ़ कर बोलता है।

साल 1989 में क्रिकेट के सफर की शुरुआत करने वाले सचिन वहीं खिलाड़ी हैं जो अपने करियर के पहले दो मैचों में बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए थे लेकिन इसके बाद 16 साल का मासूम सा दिखने वाला यह खिलाड़ी अपने दौर के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा।

सचिन शकतों के शकत लगाने वाले भी दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। सचिन वनडे में 49 शतक लगाए हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 शतक दर्ज है।

24 साल के करियर में सचिन ने 463 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 18426 रन दर्ज है।  इस दौरान उनका रन बनाने का औसत 44.83 का रहा।  वहीं सचिन 200 टेस्ट मैचों में 53.38 की औसत से 15921 रन बनाए।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Advertisement
Next Article