कृति सेनन के बोल्ड लुक्स से नजर हटाना हुआ मुश्किल, टू-पीस में एक्ट्रेस ने उड़ाए फैंस के होश
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन एक कमाल की एक्ट्रेस तो है ही, लेकिन अपने दिलकश अंदाज से भी लोगों के बीच काफी चर्चा में बनी रहती है। कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी टू-पीस पहने तस्वीर शेयर की । कृति का यह बोल्ड लुक देखकर फैंस के होश उड़ गए है ।
बॉलीवुड एक्ट्रेस
कृति सेनन एक कमाल की एक्ट्रेस तो है ही, लेकिन अपने दिलकश अंदाज से भी लोगों के
बीच काफी चर्चा में बनी रहती है । कृति का हर एक अवतार फैंस को दिवाना बनाता रहता
है । हाल ही में कृति काफी सुर्खियों
में बनी हुई है , लेकिन वो अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं , बल्कि उनके लेटेस्ट
तस्वीरों की वजह से है । एक्ट्रेस कृति
सेनन का एक ऐसा बोल्ड लुक लोगों के सामने आया जिससे फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़
गई है ।
कृति सेनन की
लेटेस्ट तस्वीरों में वो बोल्डनेस की सारी हदें तोड़ती नजर आ रही है । कृति के फैंस को
उनका यह दिलकश अंदाज खूब पसंद आ रहा है । कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी
एक्टिव रहती है और इसी के जरिए अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहती है । कृति अक्सर
अपने एक से बढ़कर एक हॉट और सिजलिंग अंदाज शेयर करती रहती है । कृति के फैंस की
कमी नहीं है और उनके फैंस उन पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटते है।
कृति सेनन ने
अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी टू-पीस पहने तस्वीर शेयर की । कृति का यह बोल्ड लुक
देखकर फैंस के होश उड़ गए है । कृति के इस नए लुक से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़
गई है । कृति इन तस्वीरों में काफी बोल्ड और हॉट नजर आ रही है । इन तस्वीरों में कृति ग्रीन कलर की ब्रालेट और शॉर्ट्स पहने है । साथ ही इनका सटल मेकअप उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा है । कृति के बाल खुले है और कानों में क्यूट से ईयररिंग्स
उनके लुक को चार चांद लगा रहा है । साथ ही उन्होंने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वह ब्लू कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने है और पूल के किनारे शानदार पोज
दे रही हैं।
कृति सेनन ने अब
तक जितनी भी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया , उनके हर किरदार में उनकी तारीफ हुई । कृति
ने अपने हर एक रोल को बहुत ही बखूबी से निभाया । अपनी फिल्मों से चारों ओर वाहवाही
बटोरने वाली कृति अपने लुक्स से भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने से पीछे नहीं हटती
है । एक्ट्रेस के इस बोल्ड लुक से लोगों की नजर हटना मुश्किल हो गई है ।
कृति के अपकमिंग
प्रोजेक्ट की बात करें , तो वह साउथ सुपरस्टार प्रभास की मेगाबजट फिल्म ‘आदिपुरुष‘ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है । इसके साथ ही एक्ट्रेस फिल्म ‘गणपथ‘, ‘भेड़िया‘ और ‘शहजादा‘ में भी काम करती नजर आएगी ।