राधिका आप्टे का हुलिया देख पहचान पाना हुआ मुश्किल, लोगो ने भी पूछा आपने अपने साथ क्या कर लिया?
राधिका आप्टे वैसे तो अक्सर अपने काम या फिर अपनी बोल्ड तस्वीरो के चलते खबरों में रहती है। लेकिन इस बार वो अपनी एक ऐसी तस्वीर को लेकर सुर्खियों में है जिसमे आप शायद एक्ट्रेस को पहचान तक न पाए।
04:07 PM Apr 12, 2022 IST | Desk Team
राधिका आप्टे वैसे तो अक्सर अपने काम या फिर अपनी बोल्ड तस्वीरो के चलते खबरों में रहती है। लेकिन इस बार वो अपनी एक ऐसी तस्वीर को लेकर सुर्खियों में है जिसमे आप शायद एक्ट्रेस को पहचान तक न पाए। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है जिसे देख एक्ट्रेस के फैंस चिंता में आ गए है। वही कुछ लोगो के लिए तो राधिका आप्टे को पहचानना भी मुश्किल हो गया है।
Advertisement
कई सोशल मीडिया यूज़र्स एक्ट्रेस का मज़ाक तक बना रहे है। कोई कमेंट कर उन्हें भिखारी बता रहा है, तो कोई उनके लुक्स को देख उन्हें गंजेड़ी बोल रहा है। हद तो तब हो गयी जब लोगो ने उनसे पूछ लिया कि आपने हार्दिक पांड्या का फोटो क्यों पोस्ट किया है? ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को हार्दिक पांड्या लाइट कहकर भी ट्रोल किया है।
वही कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हे एक्ट्रेस की चिंता होने लगी। एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘ये क्या कर लिया आपने अपने साथ?’ तो किसी ने कहा, ‘क्या आपका भाई है?’ लेकिन ऐसा भी क्या है इस फोटो में कि कोई भी एक्ट्रेस को पहचान नहीं पा रहा। तो चलिए आप खुद ही देख लीजिये ये फोटो।
बता दे, ये वायरल फोटो खुद राधिका आप्टे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें उनका लुक बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा हैं। एक नजर में उन्हें पहचानना मुश्किल है। राधिका के बाल काफी छोटे और बिखरे हुए हैं। उनके कपड़े भी गंदे नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर ये तस्वीर छाई हुई है।
दरअसल, राधिका का ये लुक उनकी फिल्म ‘पार्च्ड’ का है, जिसमें उन्होंने साल 2016 में काम किया था। गुजरात बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म में उन्होंने लज्जो का किरदार निभाया था। अब उन्होंने ये थ्रोबैक फोटो शेयर की है। जिसने सबका ध्यान खिंच लिया है।
गौरतलब है कि बात अगर राधिका आप्टे का करियर की करे तो एक्ट्रेस ने साल 2005 में ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ‘पार्च्ड’, ‘बदलापुर’, ‘पैडमैन’, ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘मांझी: द माउंटेनमैन’, ‘अंधाधुन’ और ‘बाजार’ उनकी फेमस फिल्मों में शुमार हैं। पिछली बार राधिका साल 2020 में ‘रात अकेली है’ में नजर आई थीं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म को बहुत पसंद किया गया।
Advertisement