Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अगले 2 दिन तक दिल्ली की सड़कों पर निकलना होगा मुश्किल, बाहर जाने से पहले जाने एडवाइजरी

03:00 PM Oct 12, 2023 IST | Nikita MIshra

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को शहर में 12 से 14 अक्टूबर तक होने वाले P 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यह बैठक द्वारका की इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर में आयोजित की जा रही है।

27 देश के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

P20 शिखर सम्मेलन में 27 देश के प्रतिनिधि और सांसद हिस्सा ले रहे हैं सभी मेहमानो के रहने के लिए विभिन्न होटलों में रहने की व्यवस्था की गई हैं। एक वरिष्ठ यातायात अधिकारी ने बताया कि प्रतिनिधि P20 शिखर सम्मेलन के लिए सुबह यशोभूमि जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि अकबर रोड पर सुबह 7 बजे से लेकर रात 10:00 बजे के बीच सरदार पटेल मार्ग से धौला कुआं फ्लाईओवर मेहरम नगर हवाई अड्डे के पास, पालम फ्लाईओवर और दिलसीरा चौक के बीच यातायात को रेगुलेट किया जाएगा।

यात्रियों को ट्रैफिक पुलिस ने दी ये सलाह

यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को अपने मार्ग पर किसी भी देरी से बचने के लिए पर्याप्त समय के साथ जाना चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Next Article