W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अगर टाइम पर भर दिया ITR फिर भी हो रही है रिफंड में देरी, तो जान लें क्या हो रही है गलती, ऐसे करें चेक अपना Refund Status

02:35 PM Dec 11, 2025 IST | Amit Kumar
अगर टाइम पर भर दिया itr फिर भी हो रही है रिफंड में देरी  तो जान लें क्या हो रही है गलती  ऐसे करें चेक अपना refund status
ITR Refund Delays Explained (credit-sm)

ITR Refund Delays Explained: असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल हो चुकी है। दरअसल टैक्स रिटर्न को फाइल करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2025 थी। ज्यादातर टैक्सपेयर्स के रिफंड इनकम टैक्स विभाग द्वारा प्रोसेस भी कर दिए गए हैं, लेकिन कई लोग अभी भी अपने रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर रिटर्न फाइल करने और उसे ई-वेरिफाई करने के बाद 4 से 5 हफ्ते में रिफंड क्रेडिट हो जाता है।

Advertisement

लेकिन कभी-कभी गलत जानकारी, डॉक्यूमेंट की कमी या वेरिफिकेशन से जुड़ी दिक्कतों की वजह से रिफंड प्रोसेस धीमा हो जाता है। यदि आपको अब तक रिफंड नहीं मिला है, तो अपने ITR में दर्ज डिटेल्स को एक बार फिर ध्यान से चेक करना जरूरी है। साथ ही इनकम टैक्स विभाग की ओर से आए किसी ईमेल को भी मिस न करें।

Advertisement

Advertisement

ITR Refund Delays Explained: आईटीआर रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें?

रिफंड की स्थिति ऑनलाइन देखना बहुत आसान है। टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स पोर्टल पर जाकर कुछ साधारण स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले eportal.incometax.gov.in वेबसाइट खोलें।
  • यहां अपने यूज़र आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद ‘e-File’ टैब पर जाएं।
  • फिर ‘Income Tax Returns’ विकल्प चुनें।
  • इसके बाद ‘View Filed Returns’ पर क्लिक करें।
  • अब जिस ITR का रिफंड देखना है, उसे सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद सिस्टम आपको रिफंड का मौजूदा स्टेटस दिखा देगा।
ITR Refund Delays Explained (credit-sm)
ITR Refund Delays Explained (credit-sm)

Income Tax Refund: किन कारणों से रिफंड अटक सकता है?

कई छोटी-छोटी गलतियां रिफंड प्रोसेस को रोक सकती हैं। यहां कुछ आम वजहें दी गई हैं:

1. बैंक अकाउंट की गलत जानकारी

अगर अकाउंट नंबर या IFSC कोड गलत दर्ज है, तो रिफंड क्रेडिट नहीं होगा। इसलिए जरूरी है कि आप इनकम टैक्स पोर्टल पर अपने बैंक अकाउंट को पहले से वैलिडेट कर लें।

2. आधार-पैन लिंक न होना

पैन और आधार लिंक न होने पर भी रिफंड रुक सकता है। टैक्स विभाग तभी आपका रिफंड जारी करता है जब दोनों डॉक्यूमेंट सही तरीके से लिंक हों।

3. डॉक्यूमेंटेशन की कमी

अगर आपने किसी डिडक्शन या टैक्स क्रेडिट का दावा किया है और विभाग को उसके लिए अतिरिक्त प्रमाण चाहिए, तो रिफंड रोक दिया जाता है। विभाग ज़रूरत पड़ने पर ईमेल के माध्यम से डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है।

4. डाटा में गलती या अंतर

यदि Form 26AS, Form 16, या AIS में दर्ज जानकारी और आपके ITR के डिटेल्स में मेल नहीं है, तो रिफंड में देरी होना स्वाभाविक है।
जैसे:

  • TDS गलत दिखना
  • आय (Income) का मिसमैच
  • बैंक स्टेटमेंट और AIS में अंतर

ऐसे मामलों में रिटर्न को दोबारा जांच की प्रक्रिया में डाल दिया जाता है।

ITR Refund Delays Explained (credit-sm)
ITR Refund Delays Explained (credit-sm)

ITR Refund Status: रिफंड जल्दी पाने के लिए क्या करें?

  • अपने बैंक अकाउंट को अपडेट और वैलिडेट रखें।
  • पैन और आधार को समय पर लिंक करें।
  • रिटर्न फाइल करने से पहले Form 26AS, AIS और Form 16 को ध्यान से मिलाएं।
  • ई-वेरिफिकेशन समय पर करें—क्योंकि रिफंड की गिनती ई-वेरिफिकेशन के बाद से शुरू होती है।
  • विभाग की ओर से आए किसी भी ईमेल या नोटिस को अनदेखा न करें।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के बाद अब इस देश ने भारत पर फोड़ा टैरिफ बम, कई देशों पर लगाया 50% टैरिफ; मोदी-शाह की बढ़ी टेंशन!

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×