+

Pathaan को लेकर Kangana Ranaut और Urfi Javed के बीच छिड़ी जुबानी जंग, जानिए क्या है पूरा माजरा!

शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर ट्विटर पर कंगना रनौत और उर्फी जावेद आपस में भिड़ गई। इस दौरान कंगना ने उर्फी की जमकर क्लास लगाई और साथ ही इस झगड़े में पीएम नरेंद्र मोदी का भी घसीट लिया। जानिए क्या हैं पूरा मामला...
Pathaan को लेकर Kangana Ranaut और Urfi Javed के बीच छिड़ी जुबानी जंग, जानिए क्या है पूरा माजरा!
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 5 दिन में दुनियाभर में 500 करोड़ की कमाई कर ली है। पठान को लेकर लोगों के बीच अलग ही बज बना हुआ है, पठान का हर शो हाउसफुल जा रहा है। पठान रिलीज के बाद तो चर्चा में बनी ही है मगर ये फिल्म रिलीज से पहले भी काफी विवादों के चलते सुर्खियों में बनी हुई थी।
जहां एक तरफ पठान  के आने से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड की बहार आ गई है। वहीं, पठान की रिलीज के आस-पास ही बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी ट्वीटर पर लौट आई हैं। कंगना की जब से ट्वीटर पर वापसी हुई है तब से वो एक्टिव मोड़ में नजर आ रही हैं। कंगना भी पठान को लेकर काफी ट्वीट कर चुकी हैं।
वहीं हाल ही में कंगना रनौत ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर फिर से एक ट्वीट किया। जिसे लेकर इंटरनेट सेंसशन उर्फी जावेद ने उन पर हमला बोल दिया। फिर क्या था उर्फी के ट्वीट करते ही कंगना रनौत ने भी उर्फी की जमकर क्लास लगा दी। उर्फी संग अपनी इस बहस में क्वीन एक्ट्रेस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी घसीट लाई।
ये मामला कंगना रनौत के ट्विटर एक रिप्लाई पोस्ट के बाद शुरू हुआ था। दरअसल, एक फिल्म प्रोड्यूसर ने 'पठान' देखकर थिएटर में खुश हो रहे दर्शकों का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि पठान से चार बातें सीखने को मिल हैं।पहली बात ये कि हिंदू मुस्लिम शाहरुख खान को बराबर प्यार करते हैं,दूसरी बात बायकॉट विवाद से नुकसान नहीं फिल्मों को हेल्प मिलती है, तीसरी बात ये कि इरॉटिका और अच्छा म्यूजिक काम आता है। और आखिरी बात ये कि भारत सुपर सेक्युलर है। 
फिल्म प्रोड्यूसर के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कंगना ने तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा, 'बेहतरीन विश्लेषण... इस देश ने सिर्फ और सिर्फ खान्स से प्यार किया है और मुस्लिम एक्ट्रेस के दीवाना हुआ है। इसलिए भारत पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत ही अनुचित है...भारत जैसा देश पूरी दुनिया में नहीं है।'
कंगना के इस पोस्ट पर अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से लाइमलाइट में रहने वाली अदाकारा उर्फी जावेद भड़क गई। और कंगना की बात पर अपनी राय देने के लिए कूद पड़ीं। कंगना के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, 'हे भगवान! ये विभाजन क्या है, मुस्लिम अभिनेता, हिंदू अभिनेता। कला धर्म से विभाजित नहीं है, अभिनेता ही होते हैं।'
हमेशा की बॉलीवुड स्टार्स की क्लास लगाने वाली कंगना रनौत उर्फी की बात सुनकर कैसे छुप बैठ जाती तो कंगना ने तुरंत ही उर्फी के ट्वीट को लेकर उनकी क्लास लगाते हुए पीएम मोदी के नाम को भी बीच में खींच लाई। कंगना ने उर्फी को जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'हां प्रिय उर्फी, यह एक आदर्श दुनिया होगी लेकिन यह तब तक संभव नहीं है जब तक हमारे पास समान नागरिक संहिता नहीं है। जब तक यह देश संविधान में बंटा रहेगा तब तक बंटा रहेगा, आइए हम सभी पीएम नरेंद्र मोदी जी से 2024 मेनिफेस्टो में समान नागरिक संहिता की मांग करें।' 
कंगना रनौत के इस ट्वीट पर उर्फी जावेद ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है मगर कंगना की तरह ही उर्फी भी लोगों की क्लास लगाने से कभी पीछे नहीं हटती हैं। जब भी कोई उर्फी को लेकर कोई कॉमेंट करता है तो वो उसे सोशल मीडिया पर तब तक खरी-खोटी सुनाती है जब तक सामने वाला खुद अपनी हार नहीं मान लेता है।

facebook twitter instagram