टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

ट्रंप की बेटी इवांका को दिलजीत के बाद अब भारतीय लड़के ऐसे घुमा रहे हैं ताजमहल

बीते कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ दो दिन के लिए भारत आए थे।

10:45 AM Mar 02, 2020 IST | Desk Team

बीते कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ दो दिन के लिए भारत आए थे।

बीते कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ दो दिन के लिए भारत आए थे। इस खास मौके पर ट्रंप अपनी फैमिली के साथ ताजमहल देखने के लिए आगरा भी गए थे। अब भला मीम्स सेना कहां चैन से बैठने वालों में से है तभी तो उन्होंने ताजमहल वाली तस्वीरों को फोटोशॉप कर अब खूब एन्जॉए कर रहे हैं।
हाल ही में रविवार को मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने ट्रंप की बेटी इवांका की एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर करी है,जिसमें वो इवांका के साथ ताजमहल के सामने बैठे दिख रहे हैं। बता दें कि दिलजीत और इवांका की ये तस्वीर फोटोशॉप है,मगर दिलचस्प बात यह है कि इवांका ने इस पर कमेंट करते हुए ऐसी बात बोली है कि भारतीय लड़के उन्हें फोटोशॉप के जरिए ताजमहल घुमाने निकल पड़े हैं। 
करने लगी जिद्द
दिलजीत ने ट्विटर पर लिखा, मी एंड इवांका, पीछे ही पै गई केहंदी ताजमहल जाना, ताज महल जाना& मैं फेर ले गेया, होर की करदा। दिलजीत का यह ट्वीट वायरल हो गया है। खबर लिखे जाने तक इस फोटो को 84 हजार लाइक्स और 8 हजार से ज्यादा री-ट्वीट मिल चुके हैं।
इवांका ने दिया कुछ ऐसा जवाब 
दिलजीत के इस मजाकिया ट्वीट का जवाब देते हुए इवांका ने लिखा मुझे ताजमहल ले जाने के लिए आपका शुक्रिया। ये एक ऐसा अनुभव था,जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती हूं। वैसे इवांका का ये ट्वीट अब लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है। अब तक इस ट्वीट को 1 लाख 55 हजार से ज्यादा लाइक्स और 23 हजार से ज्यादा री-ट्वीट मिल चुके हैं। 

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


बाप रे बाप


जरा बचकर पाजी


जा चुकी है मेरे साथ


लो जी


ओ तेरी की


क्रिएटिव बंदों की कमी नहीं 


अरे क्या सभी को इवांका के साथ घुमना है?


देखो पाजी


भाई क्या करके मानोगे

गौरतलब है कि 24-25 फरवरी को ट्रंप की वाइफ मेलानिया,बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर के साथ भारत दौरे पर पहुंचे। लेकिन यह पहली बार था जब पिता ट्रंप के साथ इवांका भारत आई। 
Advertisement
Next Article