J&K : कुलगाम मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो सदस्यों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
10:38 PM Sep 27, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) के दो सदस्यों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Advertisement
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, सुरक्षा बलों को कुलगाम के अहवाटू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
Advertisement
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कश्मीर, विजय कुमार ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी घेराबंदी वाले इलाके में मौजूद हैं।
Advertisement
कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ”प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादी मुठभेड़ में मार गिराए गए । दोनों आतंकवादी कईं आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे थे।”
पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों आतंकवादी मारे गये।

Join Channel