J&K: मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
NULL
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को मार गिराया है। बारामूला जिले के सोपोर के शंगर्गंड क्षेत्र में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। तभी खुद को घिरा हुआ देख आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। ये देख सुरक्षाबलों ने भी इसका जवाब देते हुए दोनों आतंकियों को मार गिराया।
इन आतंकियों के पास से 1 AK47 रायफल और पिस्टल बरामद हुई है। ये दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के है। माना जा रहा है कि और भी आतंकी छिपे हो सकते है, इसलिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम के बेहीबाग में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था। मारा गया लश्कर आतंकी इश्फाक पद्दार लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या भी शामिल था।