जम्मू-कश्मीर : 'छड़ी-मुबारक' 'पूजन' और 'विसर्जन' के साथ वार्षिक अमरनाथ यात्रा का समापन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में रविवार को लिड्डर नदी के तट पर ‘छड़ी-मुबारक’, ‘पूजन’ और ‘विसर्जन’ के साथ वार्षिक अमरनाथ यात्रा का समापन हो गया।
02:05 AM Aug 15, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में रविवार को लिड्डर नदी के तट पर ‘छड़ी-मुबारक’, ‘पूजन’ और ‘विसर्जन’ के साथ वार्षिक अमरनाथ यात्रा का समापन हो गया।
Advertisement
इसके संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरी ने एक बयान में कहा कि छड़ी-मुबारक की वार्षिक तीर्थयात्रा पहलगाम में अपने अंतिम अनुष्ठान ‘पूजन’ और ‘विसर्जन’ के साथ संपन्न हुई।
Advertisement
देश के विभिन्न हिस्सों से आए संतों और तीर्थयात्रियों का समूह पूजा में शामिल हुआ। बाद में ‘कढ़ी-पकौड़ी’ का भंडारा आयोजन किया गया और उन्हें ‘दक्षिणा’ भी दी गई।
Advertisement
सभा को संबोधित करते हुए गिरि ने इस सफल यात्रा के लिए भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), जम्मू-कश्मीर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, आम नागरिकों और व्यवस्था करने में शामिल सभी एजेंसियों को बधाई के साथ-साथ धन्यवाद दिया।

Join Channel