W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

J&K : LOC से 300 मीटर दूर बरामद हुई असॉल्ट राइफलें, पिस्तौल, गोलियां और ड्रग्स, सेना ने दी जानकारी

जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों तक चले एक सैन्य अभियान में भारतीय सेना ने बड़ी मात्रा में हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।

10:49 PM Dec 02, 2022 IST | Desk Team

जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों तक चले एक सैन्य अभियान में भारतीय सेना ने बड़ी मात्रा में हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।

j amp k   loc से 300 मीटर दूर बरामद हुई असॉल्ट राइफलें  पिस्तौल  गोलियां और ड्रग्स  सेना ने दी जानकारी
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों तक चले एक सैन्य अभियान में भारतीय सेना ने बड़ी मात्रा में हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। शुक्रवार को इस विषय में जानकारी देते हुए सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान सेना ने दो एके 74 असॉल्ट राइफलें, दो चीनी पिस्तौल के साथ दो मैगजीन, दो पिस्टल मैगजीन, असॉल्ट राइफल, कई राउंड गोलियां व गोला बारूद बरामद किया है। सेना 1 दिसंबर को नियंत्रण रेखा से मात्र 300 मीटर की दूरी पर यह गोला बारूद बरामद किए। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन ने दुश्मन के मंसूबों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया और एक बार फिर दुशमन के नापाक मंसूबों को उजागर कर दिया।
भारतीय सेना ने शुरू किया था ऑपरेशन 
भारतीय सेना के मुताबिक इस सैन्य अभियान के दौरान गोला बारूद के अलावा हेरोइन के 10 सीलबंद पैकेट भी बरामद किए हैं। भारतीय सेना ने यह कार्रवाई जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में की है। सेना के अनुसार उरी सेक्टर में घुसपैठ किए जाने की विशिष्ट इनपुट थी। इनपुट व कई खुफिया एजेंसियों और जेकेपी की जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना द्वारा 29 नवंबर यह ऑपरेशन शुरू किया गया। 29 नवंबर को शुरू किया गया यह ऑपरेशन 3 दिन यानी 01 दिसंबर तक जारी रहा। सेना की यह कार्रवाई नियंत्रण रेखा के क्षेत्र में एक खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू किया गया ऑपरेशन था। शुक्रवार को इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान, भारतीय सेना की टीमों ने नियंत्रण रेखा के करीब अपने स्वयं के अर्ली वानिर्ंग सिस्टम का इस्तेमाल किया और तुरंत क्षेत्र में खोज और शत्रु के विनाश अभियान शुरू किया गया।
नशीले पदार्थों के पैकटों पर पाकिस्तानी चिन्ह पाए गए हैं
सेना के मुताबिक 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक चले इस ऑपरेशन के दौरान दो एके 74 असॉल्ट राइफल, दो चीनी पिस्तौल के साथ दो एके 74 असॉल्ट राइफल मैगजीन और दो पिस्टल मैगजीन और एके 74 असॉल्ट राइफल गोला बारूद के 117 राउंड और सफेद नशीले पदार्थ के 10 सीलबंद पैकेट नशीले पदार्थ (संभावित हेरोइन) बरामद की गई। सेना का कहना है कि नशीले पदार्थों के पैकटों पर पाकिस्तानी चिन्ह पाए गए हैं।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×