Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

J&K : पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन पर BSF ने चलाई गोलियां, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर पर सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार तड़के अंतराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन पर कई गोलियां बरसाई, जिससे उसे वापस जाना पड़ा।

09:57 AM May 14, 2022 IST | Desk Team

जम्मू-कश्मीर पर सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार तड़के अंतराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन पर कई गोलियां बरसाई, जिससे उसे वापस जाना पड़ा।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार तड़के अंतराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन पर कई गोलियां बरसाई, जिससे उसे वापस जाना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलाके में यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया है कि ड्रोन से कोई हथियार या मादक पदार्थ न गिराया गया हो।
जवानों ने चलाई करीब आठ गोलियां : बीएसएफ अधिकारी
बीएसएफ के उप महानिरीक्षक (जम्मू फ्रंटियर) एसपी संधू ने कहा, शनिवार तड़के चौकन्ने बीएसएफ जवानों ने आसमान में चमकती रोशनी देखी और अरनिया इलाके में तत्काल उसकी दिशा में गोलियां चलाई, जिससे पाकिस्तानी ड्रोन को वापस लौटना पड़ा। इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने तड़के करीब 4.45 बजे पाकिस्तानी ड्रोन को देखा और उसे नीचे लाने के लिए करीब आठ गोलियां चलाई।
Advertisement
 
तलाशी अभियान चला रहे हैं जवान
अधिकारी ने बताया कि, ड्रोन हवा में कुछ मिनटों तक मंडराने के बाद वापस चलाया गया। उन्होंने कहा, आरएस पुरा सेक्टर के तहत आने वाले इलाके में सघन तलाशी अभियान चल रहा है। गौरतलब है कि, अरनिया में यह सात दिनों के भीतर इस तरह की दूसरी घटना है। सात मई को भी बीएसएफ ने इसी इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाई थी।

Advertisement
Next Article