For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

J&K : रात भर चली अलग-अलग मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी समेत चार ढेर, एक को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में रातभर चली अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी समेत चार आतंकियों को मार गिराया है।

09:03 AM Mar 12, 2022 IST | Desk Team

जम्मू-कश्मीर में रातभर चली अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी समेत चार आतंकियों को मार गिराया है।

j amp k   रात भर चली अलग अलग मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी समेत चार ढेर  एक को किया गिरफ्तार
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में रातभर चली अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी समेत चार आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पुलवामा, गंदेरबल तथा हंदवाड़ में हुई तीन अगल-अगल मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि, सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था और मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद तथा लश्कर-ए-तैयबा के दो-दो आतंकवादी मारे गए हैं।
Advertisement
पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी 
पुलिस ने कुमार के हवाले से ट्वीट किया, ‘..। पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान अब तक एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित जैश के दो आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं गंदेरबल और हंदवाड़ में हुई मुठभेड़ में लश्कर के क्रमश: एक-एक आतंकवादी मारे गए। साथ ही एक आतंकवादी को जिंदा गिरफ्तार किया गया है।’ पुलिस ने बताया कि दो आतंकवादियों को आज सुबह पुलवामा में जदूरा के चेवाकलां इलाके में सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। यहां पर मुठभेड़ शुक्रवार की देर शाम शुरू हुई थी।
शुक्रवार शाम को की थी सरपंच की हत्या 
Advertisement
वहीं हंदवारा के रजवार इलाके के नेचामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि तीसरी मुठभेड़ गंदेरबल हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों ने लक्षित हत्याओं के मद्देनजर पूरे कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार शाम आतंकियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×