J&K : भद्रवाह तनाव को लेकर जितेंद्र सिंह ने दोनों समुदायों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
जीतेन्द्र सिंह ने प्रदेश के डोंडा जिले के भद्रवाह शहर की स्थिति पर चिंता जतायी है तथा दो समुदायों के लोगों से शांति एव सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
02:19 PM Jun 10, 2022 IST | Desk Team
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर लोकसभा सीट से सांसद डॉ जीतेन्द्र सिंह ने प्रदेश के डोंडा जिले के भद्रवाह शहर की स्थिति पर चिंता जतायी है तथा दो समुदायों के लोगों से शांति एव सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, ‘‘मैं भारवाह में गुरुवार को हुई हिंसा की घटना से परेशान हूं। मैं दोनों समुदायों के लोगों से विनम्रता पूर्वक आग्रह करता हूं कि शांति बनाएं रखें तथा पारंपरिक समरस्ता कायम करने के लिए आपस में बैठकर बात करें। यह खूबसूरत शहर (भारवाह) अपनी पारंपरिक समरस्ता के लिए जाना जाता है।’’ डॉ सिंह का यह बयान भारवाह में गुरुवार की रात सामुदायिक तनाव के बाद आया है।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार की रात यहां पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इस वीडियो में कथित तौर पर मस्जिद से भड़काऊ घोषणाएं की गई थी। दो समूहों में झड़प होने के बाद भारवाह शहर में गुरुवार रात कर्फ्यू लगा दिया गया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं डोडा के उपायुक्त विकास शर्मा तथा जम्मू के प्रभागीय आयुक्त रमेश कुमार से लगातार सम्पर्क में हूं। उपायुक्त एवं डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भारवाह में हैं और स्थिति पर निजी तौर पर नजर बनाए हुए हैं।’’
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था भड़काऊ भाषण का वीडियो
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार की रात यहां पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इस वीडियो में कथित तौर पर मस्जिद से भड़काऊ घोषणाएं की गई थी। दो समूहों में झड़प होने के बाद भारवाह शहर में गुरुवार रात कर्फ्यू लगा दिया गया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं डोडा के उपायुक्त विकास शर्मा तथा जम्मू के प्रभागीय आयुक्त रमेश कुमार से लगातार सम्पर्क में हूं। उपायुक्त एवं डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भारवाह में हैं और स्थिति पर निजी तौर पर नजर बनाए हुए हैं।’’
Advertisement
नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की उठाई मांग
जानकारी के मुताबिक मुस्लिम समुदाय ने भारवाह बंद का आह्वान किया है और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक मुस्लिम समुदाय ने भारवाह बंद का आह्वान किया है और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है।
Advertisement