For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

J-K News: जम्मू कश्मीर में BSF ने घुसपैठिए को पकड़ा, पाकिस्तान से थे ताल्लुकात

जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक घुसपैठिए को पकड़ा।

02:32 PM Aug 27, 2022 IST | Desk Team

जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक घुसपैठिए को पकड़ा।

j k news  जम्मू कश्मीर में bsf ने घुसपैठिए को पकड़ा  पाकिस्तान से थे ताल्लुकात
जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं लेता हैं। क्योंकि पाकिस्तान के जिहादी संगठन लश्कर-ऐ-तयैबा अपने मकसद को पूरा करने के लिए मनसूबों को भेजते रहते हैं। हालांकि, बीएसएफ के जवानों ने कुछ आतंकी घुसपैठिओं को आंतकी घटना करने से पहले ही रोक दिया । भारत के जवानों ने इस आतंकी घुसपैठ को शनिवार को पकड़ा हैं।
Advertisement
Pakistani intruder second attempt to infiltrate from Samba in five days BSF  captures Pakistani intruder - Jammu: सांबा में पांच दिनों में घुसपैठ की  दूसरी कोशिश, BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को ...
घुसपैठिया पाकिस्तान से रखता था संबंध
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि जवानों ने शनिवार सुबह जम्मू जिले में आईबी के अरनिया सेक्टर में संदिग्ध गतिविधि देखी।उन्होंने कहा, सैनिकों द्वारा चेतावनी देने के बाद गोली चलाई और घुसपैठिए को पकड़ लिया गया। उसकी पहचान पाकिस्तान के सियालकोट निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद शबद के रूप में हुई है।बीएसएफ सूत्रों ने कहा, घुसपैठिए के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×