J&K News: सुंजवां हमले में शामिल एक आतंकवादी को NIA ने किया गिरफ्तार, जैश ए मोहम्मद से जुड़े थे तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 22 अप्रैल को सुंजवां आतंकी हमले के मामले में पुलवामा निवासी आबिद अहमद मीर को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
07:38 PM May 26, 2022 IST | Desk Team
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) 22 अप्रैल को सुंजवां आतंकी हमले के मामले में पुलवामा निवासी आबिद अहमद मीर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। एनआईए ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
Advertisement
CISF का एक जवान हुआ शहीद
यह मामला जम्मू के सुंजवां इलाके में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी से संबंधित है, जिसमें सीआईएसएफ(CISF) का एक एएसआई(ASI) शहीद हो गया था और कई अन्य घायल हो गए थे। सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में दो आतंकवादी मारे गए। मामला शुरू में पीएस बाहू फोर्ट, जम्मू में दर्ज किया गया था और बाद में एनआईए ने इसकी जिम्मेदारी संभाल ली थी।
जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित
जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान जांच एजेंसी को पता चला कि मीर जैश-ए-मोहम्मद का ओवर ग्राउंड वर्कर है। वह गिरफ्तार आरोपी बिलाल अहमद वागे का करीबी सहयोगी है। वह जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित आकाओं के भी संपर्क में था। उसने जानबूझकर और स्वेच्छा से अन्य सह-आरोपियों को समर्थन दिया था। मामले में आगे की जांच जारी है।
Advertisement