Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

J-K News: जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना, सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी को मार गिराया

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

04:54 PM Dec 20, 2022 IST | Desk Team

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सेना और पुलिस अभियान के द्वारा चलाय गए अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी कथित तौर से मारे गए। इस बात की जानकारी को सीनियर अधिकारी ने साझा किया है। 
Advertisement
सेना ने कहा कि विशिष्ट इनपुट के आधार पर, आर्मी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा मुंझ मार्ग क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। सुरक्षा बलों ने प्रारंभिक घेराबंदी की और क्षेत्र को सील कर दिया। जैसे ही सेना लक्ष्य क्षेत्र के पास पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने कई ग्रेनेड फेंके और सैनिकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों ने बिना किसी नुकसान को सुनिश्चित करते हुए सटीक जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों को मार गिराया।
जानकारी के मुताबिक विस्तृत तलाशी लेने पर मुठभेड़ स्थल से एक एके सीरीज राइफल, दो पिस्तौल और अन्य सामग्री बरामद की गई। मारे गए तीन आतंकवादियों में से दो की पहचान शोपियां के लतीफ लोन के रूप में की गई, जो एक कश्मीरी पंडित पुराण कृष्ण भट की हत्या में शामिल था। पुलिस ने बताया कि नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल अनंतनाग का उमर नजीर भी शामिल है।
Advertisement
Next Article