J-K: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक नागरिक घायल
NULL
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया है। सुबह से ही सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी हो रही है।
एलओसी के पार से पाकिस्तानी सेना सुबह सात बजे पुंछ के मेंढर, बालाकोट और राजौरी के मनजाकोट में फायरिंग की। इस फायरिंग में एक नागरिक घायल हो गया है। भारतीय सुरक्षाबल इस गोलीबारी का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मोर्टार भी दागे। पाकिस्तानी फौज की गोलीबारी में कई कारों को नुकसान पहुंचा और गाड़ियों के शीशे टूट गए। हालांकि इस फायरिंग में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
हाल में पाकिस्तान की तरफ से दागे गए मोर्टार में एक बच्ची जख्मी हो गई थी। जम्मू के पुंछ के सीमावर्ती दिगवार गांव की चार वर्षीय राबिया कौसर पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। पाकिस्तानी सेना की ओर से दागे गए मोर्टार में जख्मी हुई यह मासूम बच्ची जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सर्जरी वार्ड-चार में भर्ती है। राबिया कौसर और उसकी चार बहने और मां घर में सो रहे थे, तभी पाकिस्तानी सेना की ओर से दागा गया मोर्टार उनके घर में आ गिरा था।