एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मैरीकॉम ने जीता स्वर्ण पदक
NULL
भारतीय मुक्केबाजी की वंडर गर्ल एम सी मैरीकॉम ( 48 किलो ) ने एशियाई मुक्केबाजी में पांचवीं बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम ने उतर कोरिया की किम हयांग मि को 5-0 से हराया। यह 2014 एशियाई खेलों के बाद मैरीकॉम का पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है और एक साल में उनका पहला पदक है।
पैतीस बरस की मैरीकॉम का सामना मि के रूप में सबसे आक्रामक प्रतिद्वंद्वी से था लेकिन वह इस चुनौती के लिये तैयार थी। अब तक पहले तीन मिनट एक दूसरे को आंकने में जाते रहे थे लेकिन इस मुकाबले में शुरूआती पलों से ही खेल आक्रामक रहा।
मैरीकॉम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी के हर वार का माकूल जवाब दिया। दोनों ओर से तेज पंच लगाये गए। मैरीकॉम उसके किसी भी वार से विचलित नहीं हुई और पूरे सब, के साथ खेलते हुए जीत दर्ज की।

Join Channel