Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

J&K : बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकियों को किया गिरफ्तार, बरामद किए हथियार

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

03:00 PM May 06, 2022 IST | Desk Team

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस शुक्रवार को पुलिस ने दी। दरअसल पुलिस, सेना, केन्द्रीय रिजर्ब पुलिस बल ( सीआरपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की एक संयुक्त टीम ने चेरादारी में वाहनों की तलाशी के दौरान आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों की पहचान उनकी आशिक हुसैन लोन और उजैर अमीन गनी के रूप में हुई है। दोनों बारामूला के ही रहने वाले हैं।
भागने की फिराक में थे दोनों आतंकी : पुलिस
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, सुरक्षा बलों को देखकर दोनों भागने की फिराक में थे, हालांकि इन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि, आशिक हुसैन लोन के पास से एक पिस्टल, नौ एमएम की आठ गोलियां और दो ग्रेनेड बरामद किए गए जबकि उजैर अमीन गनी के पास से दो ग्रेनेड जब्त किए गए है। अधिकारी ने बताया कि, इन्हें बारामूला और आसपास के क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कुछ विदेशी आतंकवादियों के जरिए लश्कर-ए-तैयबा से अवैध हथियार और गोला-बारूद मिले थे।
Advertisement

अनंतनाग में ढेर हुआ एक आतंकी
इसके अलावा आज सुबह शुरू हुई अनंतनाग जिले के ऊपरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पहलगाम के श्रीचंद टॉप पर आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था।

Advertisement
Next Article