J & K : सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, ज्वाइंट ऑपरेशन से हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार
NULL
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलवामा के त्राल में भारतीय सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आतंकी का नाम गुलजार डार बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि गुलजार डार की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। डार की गिरफ्तारी त्राल से हुई है जो कि आतंकी बुरहान वानी यहीं का रहने वाला था।
बता दें कि शोपियां में एक मुठभेड़ में प्रमुख आतंकी जाहिद सहित हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकी मारे गए और बारामुला जिले में जैश-ए-मोहम्मद का एक शीर्ष कमांडर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
इसके अलावा राज्य के बडगाम जिले में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया गया। उसकी पहचान खालिद उर्फ शाहिद शौकत के रूप में हुई है।