J&K : कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकवादी किये ढेर, गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद
कश्मीर के कुलगाम जिले के हसनपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।
08:50 AM Jan 10, 2022 IST | Desk Team
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के हसनपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। पुलिस ने कहा, “दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।”
Advertisement
पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
हाल ही में ढेर किए थे जैश के तीन आतंकी
सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को भी बडगाम जिले में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को ढेर किया था। सेना ने उनके पास से तीन एके-56 राइफल बरामद की थी। पुलिस ने बताया कि, मारे गए तीनों आतंकवादियों में से एक आतंकी श्रीनगर का ही रहने वाला था जबकि दो आतंकी विदेशी थे।
Advertisement
Advertisement