J&K : अर्निया सेक्टर में जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, BSF अलर्ट पर
जम्मू-कश्मीर के अर्निया सेक्टर में सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।
10:47 AM Jan 03, 2022 IST | Desk Team
जम्मू-कश्मीर के अर्निया सेक्टर में सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि जवानों ने पाकिस्तान की ओर से एक व्यक्ति आज सुबह अर्निया में भूले चाक पोस्ट के नजदीक बाड़ की ओर आ रहा है।
Advertisement
घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की
सूत्रों ने कहा, ‘उसे कई बार चेतावनी दी गयी, लेकिन वह बाड़ के नजदीक आ गया और भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की।’ सूत्रों ने बताया कि इसके बाद जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया।
बीएसएफ के जवान अलर्ट पर
सूत्रों ने कहा, ‘घुसपैठिए का शव अभी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पड़ा हुआ है।’ उल्लेखनीय है कि बीएसएफ के जवानों ने गत महीने रणबीर सिंह पुरा सेक्टर में अल्ला मय के कोठे सीमा चौकी के पास एक महिला घुसपैठिए को मार गिराया था। सीमा के पास जम्मू के मैदानी इलाकों में घने कोहरे के बीच सीमा पार से सभी तरह के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए बीएसएफ के जवान अलर्ट पर हैं।
Advertisement