For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

J&K : घाटी में आतंकवादियों ने नाके पर की गोलीबारी, सहायक पुलिस उप निरीक्षक की मौत

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक पुलिस दल पर हुये आतंकवादी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गयी जबकि दो अन्य आरक्षक घायल हो गये

10:33 PM Jul 12, 2022 IST | Shera Rajput

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक पुलिस दल पर हुये आतंकवादी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गयी जबकि दो अन्य आरक्षक घायल हो गये

j amp k   घाटी में आतंकवादियों ने नाके पर की गोलीबारी  सहायक पुलिस उप निरीक्षक की मौत
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक पुलिस दल पर हुये आतंकवादी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गयी जबकि दो अन्य आरक्षक घायल हो गये । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम सवा सात बजे हुयी जब लाल बाजार इलाके में आतंकवादियों ने एक नाके पर गोलीबारी की ।
उन्होंने बताया कि सहायक उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद (56) की मौत हो गयी जबकि दो आरक्षक फैयाज अहमद और अबू बकर इसमें घायल हो गये ।
घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है ।
Advertisement
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सहायक उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद ने दम तोड़ दिया । हम शहीद को उसके सर्वोच्च बलिदान के लिये श्रद्धांजलि दे रहे हैं । अन्य घायल आरक्षकों का इलाज चल रहा है ।
राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने इस घटना की निंदा की है ।
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों पर हुये आतंकी हमले की खबर से बेहद दुखी हूं । इस हमले में मुश्ताक अहमद की जान चली गयी और दो अन्य जवान घायल हो गये । सहायक पुलिस उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद के परिजनों के प्रति मेरी संवेदाना । घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं ।’’
पीडीपी अध्यक्ष एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘लाल बाजार में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बारे में जान कर गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में सहायक पुलिस उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद के परिवार के प्रति मेरी संवेदना, और गंभीर रूप से घायल दो पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं ।’’
दूसरी ओर पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन और अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने भी आतंकी हमले को बर्बर करार देते हुये इसकी निंदा की है ।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×