J&K : बड़ी कामयाबी, रामबन में SSB कैंप हमले में शामिल 2 हमलावर गिरफ्तार
NULL
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के रामबन में एसएसबी कैंप पर हुए हमले के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। तीन में से दो हमलावर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। तीसरा हमलावर अभी फरार है। तीनों हमलावर स्थानीय बताए जा रहे हैं। इनमें से दो कॉलेज स्टूडेंट हैं। हमले के बाद इन लोगों का मोबाइल फोन एक बैग में छूट गया था।
पुलिस ने इनके पास से हमले में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए हैं। बुधवार को हुए इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि एक अन्य घायल हो गया था। एसएसबी को इस इलाके में रेलवे की एक सुरंग निर्माण के काम में लगी निर्माण कंपनी की सुरक्षा में लगाया गया है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बनिहाल के पास सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कैंप में हुई संदिग्ध फायरिंग में एक जवान की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया था। यह गोलीबारी जम्मू से सटे बनिहाल के पास सुरंग निर्माण का काम चल रहा था। SSB की यह 14वीं बटालियन यहां उनकी सुरक्षा में तैनात थी।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतारा है और कई आतंकी हमलों को नाकाम किया है। तभी से माना जा रहा था कि आतंकी बौखलाहट में किसी हमले की अंजाम दे सकते हैं।