Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jaat Movie Review: भरपूर एक्शन से भरी है फिल्म "Jaat," Sunny Deol ने मचाया फिल्म में गदर

Sunny Deol की ‘Jaat’ में एक्शन का धमाल, दर्शकों को बांधे रखेगी

08:16 AM Apr 10, 2025 IST | Damini Singh

Sunny Deol की ‘Jaat’ में एक्शन का धमाल, दर्शकों को बांधे रखेगी

फिल्म ‘Jaat ‘ में सनी देओल ने दो साल बाद सिनेमाघरों में वापसी की है। रणदीप हुड्डा की नेगेटिव भूमिका और सनी देओल के एक्शन सीन ने फिल्म को खास बना दिया है। गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में इमोशन और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण है।

सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) स्टारर फिल्म जाट (Jaat) आज यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। गदर 2 के बाद अब सनी देओल अपने फैंस के लिए जाट लेकर आए हैं जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था। जाट से सनी देओल ने दो साल बाद सिनेमाघरों में वापसी की है।

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह (सनी देओल) और रणतुंगा (रणदीप हुड्डा) के इर्द -गिर्द घूमती है। कहानी की शुरुआत श्रीलंका के जंगलों से होती है। जहां हमें जबरदस्त युद्ध देखने को मिलता है। रणदीप हुड्डा फिल्म में नेगेटिव किरदार में है। वह श्रीलंका से भारत एक बड़ी वजह के साथ आता है। 40 गांवों में अपना साम्राज्य बनाता है जिसके कारण उसकी दहशत से गांव वाले भी परेशान रहते है। लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती है जो उसकी दहशत को रोक पाए। कहानी में मोड़ तब आता है जब ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह की एंट्री होती है। क्या रणतुंगा का साम्राज्य खत्म हो जाता है ? क्या गांव वालों को रणतुंगा के दहशत से मुक्ति मिल पाती है ? यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म सिनेमाघरों में जाकर देखनी पड़ेगी।

एक्टिंग

फिल्म में एक बार फिर हमें सनी देओल के ढाई किलों के हाथ का तागत देखने मिला है। रणदीप हुड्डा ने अपने एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी है। एक्टर हर बार अपने एक्टिंग से कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं और इस बार उनकी मेहनत रंग लायी है। फिल्म में रणदीप हुड्डा और सनी देओल के अलावा रेजिना कैंसेंड्रा भी आपको नजर आएंगी एक्ट्रेस ने फिल्म में रणतुंगा की पत्नी का किरदार निभाया है। इसके अलावा विनीत कुमार रणतुंगा के छोटे भाई सोमुलु के किरदार में है। एक दमदार पुलिस अधिकारी के किरदार में सैयामी खेर का अलग अवतार देखने को उनके फैंस को मिलेगा

एक्शन

अब जिस फिल्म में सनी देओल रहेंगे उस फिल्म में एक्शन ना हो ये जरा सोचने वाली बात होगी। फिल्म के एक्शन सीन को देखकर आपको यह साउथ की फिल्म लगेगी। एक एक सीन काफी ज्यादा इंप्रेसिव लगता है। फिल्म में कई सारे सितारें नजर आएंगे। सभी का किरदार अपने जगह पर काफी दमदार रहा है। फिल्म की कहानी बाकी हीरो और विलन जैसे फिल्मों की कहानी जैसी है।लेकिन 2 घंटा 40 मिनट की यह फिल्म आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करेगी

Tumko Meri Kasam Movie Review : फिल्म की कहानी कर देगी आपको इमोशनल, जानिए कैसी है फिल्म ?

डायरेक्शन

फिल्म जाट गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी है। उनका डायरेक्शन काफी अच्छा है। फिल्म की कहानी उन्होंने श्रीनिवास गवीरेड्डी के साथ लिखी है। एक्शन सीन के साथ जिस तरह का इमोशन देखने मिलता है वही फिल्म जाट को खास बनाता है। फिल्म के सिनेमैटोग्राफी पर अच्छा काम किया गया है।

म्यूजिक

फिल्म में उर्वशी रौतेला का एक गाना फिल्माया गया है “सॉरी बोल” जो काफी एनर्जेटिक है। थमन का म्यूजिक अच्छा है। अगर आपको एक्शन और इमोशन से भरी फिल्में देखना पसंद है तो, यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। Punjab Kesari.Com फिल्म जाट को 3.5 स्टार्स की रेटिंग देती है।

Advertisement
Next Article