Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jaat के सीन ने मचाई सनसनी, जानें पूरी कहानी

जाट के सीन ने दर्शकों को किया हैरान

04:40 AM Apr 16, 2025 IST | Tamanna Choudhary

जाट के सीन ने दर्शकों को किया हैरान

फिल्म ‘जाट’ का एक सीन विवादों में घिर गया है, जिसमें रणदीप हुड्डा चर्च में यीशु मसीह की तरह खड़े होकर खुद को उनका भेजा हुआ बताते हैं। इस सीन पर ईसाई समुदाय ने कड़ी आपत्ति जताई है और पंजाब में इसका कड़ा विरोध हो रहा है।

बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’, जिसमें मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं सनी देओल और रणदीप हुड्डा, अब एक गंभीर विवाद में फंस गई है। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसके एक सीन ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप झेलना शुरू कर दिया है। खासकर पंजाब में इस फिल्म का कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है। फिल्म ‘जाट’ के एक चर्च वाले सीन को लेकर ईसाई समुदाय ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस सीन में अभिनेता रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर एक्शन सीन करते नजर आते हैं। लेकिन विवाद इस बात को लेकर खड़ा हुआ है कि रणदीप हुड्डा चर्च में यीशु मसीह की तरह खड़े होकर खुद को उनका भेजा हुआ बताते हैं और इसके तुरंत बाद चर्च में खून-खराबा शुरू हो जाता है।

ईसाई समुदाय ने किया विरोध

ईसाई समुदाय का कहना है कि इस सीन में ईसाई धर्म की भावनाओं का अपमान किया गया है। उनके मुताबिक, सीन में न सिर्फ धार्मिक प्रतीकों का दुरुपयोग हुआ है, बल्कि ऐसा दिखाने की कोशिश की गई है कि जैसे यीशु मसीह ने हिंसा का समर्थन किया हो। लोगों की नाराजगी इस हद तक बढ़ गई कि उन्होंने जालंधर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर को एक लिखित शिकायत दी है, जिसमें फिल्म पर रोक लगाने और मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। समुदाय ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सिनेमा हॉल्स का घेराव करेंगे और विरोध को और अधिक उग्र बनाएंगे।

रणदीप हुड्डा पर कस रहे तंज

सूत्रों के मुताबिक, 14 अप्रैल को समुदाय के लोग सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन स्थानीय पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया और भरोसा दिलाया कि शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज की। ईसाई समुदाय की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि रणदीप हुड्डा जिस तरह से चर्च के अंदर प्रार्थना कर रहे लोगों के बीच हथियारों के साथ खड़े होते हैं, और यह कहते हैं कि “तुम्हारा प्रभु सो रहा है, उसने मुझे भेजा है”, यह बहुत ही आपत्तिजनक और धर्म का मज़ाक उड़ाने जैसा है। इसके बाद वे वहां मौजूद गुंडों पर गोलियां बरसाने लगते हैं।

बॉलीवुड की सबसे महंगी मम्मी, Deepika का नया घर देखकर चौंक जाएंगे?

Advertisement

फिल्म ‘जाट’ पहले से ही एक एक्शन-ड्रामा के रूप में प्रचारित की गई थी, लेकिन अब इसकी कहानी से ज्यादा इसके विवाद ने सुर्खियां बटोरी हैं। अभी तक फिल्म के मेकर्स या कलाकारों की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ईसाई समुदाय ने यह भी कहा है कि अगर प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो वे अन्य संगठनों और धर्मगुरुओं के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।

Advertisement
Next Article