जमानत मिलने के बाद भारी भीड़ में घिरीं जैकलीन फर्नांडिस,वीडियो देख लोगों को आई रिया चक्रवर्ती की याद
बॉलीवुड जगत का अदालत का पुराना रिश्ता रहा हैं। आए दिन कोई न कोई सेलेब्स इसके गिरफ्त में नजर आते ही रहते हैं। ऐसे ही अब एक और हसीना इसकी शिकार बनी हुई थी। और ये कोई और नहीं बल्कि लंबे समय से 200 करोड़ की ठगी का मामले को लेकर सु्र्खियां बटोर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस हैं।
12:32 PM Nov 16, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड जगत का अदालत का पुराना रिश्ता रहा हैं। आए दिन कोई न कोई सेलेब्स इसके गिरफ्त में नजर आते ही रहते हैं। ऐसे ही अब एक और हसीना इसकी शिकार बनी हुई थी। और ये कोई और नहीं बल्कि लंबे समय से 200 करोड़ की ठगी का मामले को लेकर सु्र्खियां बटोर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस हैं। हालाँकि कल यानी मंगलवार का दिन एक्ट्रेस के लिए काफी अच्छा रहा हैं। जब लम्बे समय के बाद जैकलीन ने राहत की सांस ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 2 लाख रुपये के निची मुचलके के साथ जैकलीन को जमानत दे दी है। लेकिन जमानत के बाद कोर्ट से बहार निकलते वक़्त ना जाने क्यों फैंस को जैकलीन को देख रिया चक्रवर्ती की याद आ गयी।
Advertisement
दरअसल बीते मगंलवार यानी 15 नवंबर को को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मनी लॉड्रिंग केस को लेकर जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर सुनवाई। लंबे वक्त तक चली इस सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला जैकलीन के पक्ष में सुनाया। जिसके बाद बॉलीवुड गलियारों सहित पुरे देश में ये खबर फैल गई थी। और सब जगह हलचल सी मच गयी थी।
वही कोर्ट से बहार निकलते वक़्त एक्ट्रेस की झलक पाने के लिए वहां भारी संख्या में मौजूद लोग, पत्रकार और पैपराजी की भीड़ ने जैकलीन फर्नांडिस को घेर घेरते हुए नजर आए। और इस बात का प्रमाण समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से ट्विटर पर शेयर हुआ ये वीडियो बना हैं। जहां वीडियो में ये साफ़ दिख रहा हैं की तरह में भीड़ में जैकलीन को जकड लिया हैं। और कितनी भारी मस्सकत के बाद जैकलीन के वकील और उनकी टीम एक्ट्रेस का बचाव करते हुए बाहर निकाला गया।
वही अब जैकलीन का ये भारी मॉब वाला वीडियो देख लोगों को रिया चक्रवर्ती की यद् आ आ गयी हैं। दरअसल ये पहली बार नहीं हैं जब कोई एक्ट्रेस इस तरह से कोर्ट के बाहर भारी भीड़ की शिकार हुई हैं।
बल्कि इससे पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में फसी रिया चक्रवर्ती भी इससे भारी भीड़ का सामने कर चुके हैं। जहां ED की सुनवाई के लिए जाने वक़्त एक्ट्रेस को मीडिया सहित पैपराजी बुरी तरह से घेर लिया करते हैं। वही रिया के उन दिनों की याद जैकलीन की इस वीडियो ने फिर से दिला दी हैं।
Advertisement