जैकलीन फर्नांडिस को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अब IIFA के लिए अबू धाबी जा पाएंगी एक्ट्रेस
मनी लॉन्ड्रिंस केस का सामना कर रही जैकलीन फर्नांडिस को कोर्ट की ओर से विदेश जाने की अनुमति मिल गई है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को आईफा अवॉर्ड के लिए अबू धाबी जाना है, कोर्ट की इजाज़त के बाद अब वे 31 मई से 6 जून के बीच तक अबू धाबी ट्रैवल कर सकती हैं।
12:11 PM May 29, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली के पटियाला कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मनी लॉन्ड्रिंस केस का सामना कर रही एक्ट्रेस को कोर्ट की ओर से विदेश जाने की अनुमति मिल गई है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री को आईफा अवॉर्ड के लिए अबू धाबी जाना है।
Advertisement
कोर्ट की इजाज़त के बाद अब जैकलीन 31 मई से 6 जून के बीच तक अबू धाबी की यात्रा कर सकती हैं। इसका मतलब साफ है कि इस बार एक्ट्रेस आईफा में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर पाएंगी। इससे पहले भी जैकलीन ने कोर्ट में 17 मई से 28 मई के दौरान अबू धाबी, दुबई, फ्रांस और नेपाल जाने के लिये अर्जी लगाई थी।
हालांकि उस वक्त ईडी ने उनका झूठ पकड़ लिया था। खबरों के मुताबिक अपनी अर्जी में जैकलीन ने खुद को सलमान खान के नेपाल में होने वाले इवेंट ‘द बैंग’ टूर का हिस्सा बताकर विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। एक्ट्रेस की अर्जी का विरोध करते हुए ईडी ने कहा था कि जैकलीन सलमान खान के नेपाल टूर का हिस्सा नहीं हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी अर्जी भी वापिस ले ली थी।
बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते ईडी ने जैकलीन के विदेश जाने पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब उन्हें आईफा अवॉर्ड्स के लिए अबू धाबी जाने की इजाजत मिल गई है। जानकारी के मुताबिक जैकलीन ने अपने अबू धाबी में रुकने वाले होटल की जानकारी कोर्ट में उपलब्ध कराई है। कोर्ट ने अभिनेत्री को इसके लिए 50 लाख रुपये की जमानत जमा करने के लिए कहा है। इसके साथ ही जैकलीन को ये भी कहा गया है कि वो भारत वापसी पर एजेंसी को जानकारी देंगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस जल्द ही फिल्म रामसेतू में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार और नुसरत भरूचा अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में है जिनमें भूत पुलिस, सर्कस जैसी फिल्में शामिल है। इसके अलावा एक्ट्रेस कन्नड़ फिल्म ‘विक्रांत रोना’ में कैमियो करती भी दिखने वाली हैं।
Advertisement