Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जडेजा ने एक ओवर में लगाये छह छक्के

NULL

12:02 AM Dec 17, 2017 IST | Desk Team

NULL

अहमदाबाद : भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी एक ओवर में छह छक्के लगाने का असाधारण कारनामा कर ही दिखाया जिसके साथ ही वह भी साथी क्रिकेटर युवराज सिंह और पूर्व क्रिकेटर तथा मौजूदा कोच रवि शास्त्री के विशिष्ठ क्लब में शामिल हो गये हैं। जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुये अंतर जिला ट्वंटी 20 टूर्नामेंट के दौरान जामनगर और अमरेली के बीच मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिये।

जामनगर जिला की ओर से खेलते हुये भारतीय क्रिकेटर ने 69 गेंदों में 154 रन की शतकीय पारी भी खेली। दिलचस्प है कि जडेजा मैच के 10वें ओवर में बल्लेबाजी के लिये आये और 15वें ओवर में उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाज निलाम वामजा की एक ओवर की छह गेंदों पर स्टेडियम के हर कोने में छक्के उड़ दिये। जडेजा ने अपना शतक भी 10 छक्कों और 15 चौकों के साथ पूरा कर लिया। जडेजा के इस प्रदर्शन से निर्धारित ओवरों में टीम ने छह विकेट पर 239 रन का स्कोर खड़ा किया।

विपक्षी टीम अमरेली निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 118 रन ही बना सकी और जडेजा की जामनगर ने यह मैच 121 रन से जीत लिया। इसी के साथ जडेजा भी विभिन्न प्रारूपों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ियों ऑलराउंडर युवराज और शास्त्री की सूची में शामिल हो गये हैं। पूर्व क्रिकेटर शास्त्री ने प्रथम श्रेणी मैच में एक ओवर में जबकि युवी ने विश्वकप के दौरान एक ओवर में छह छक्के जड़े थे।

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों में एक जडेजाने इस प्रदर्शन इससे सीमित ओवर की अपनी काबिलियत भी जताने का प्रयास किया। निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज और विशेषज्ञ लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा पिछले काफी समय से टेस्ट टीम के खिलाड़ी ही बनकर रह गये हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीमित ओवर सीरीज से भी बाहर हैं। सीमित ओवर के लिये स्पिनरों में चयनकर्ताओं की पसंद युजवेंद, चहल, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे युवा खिलाड़ी बने हुये हैं। जडेजा ने आखिरी वनडे और ट्वंटी 20 इस वर्ष जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article