Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जाफर तिहरे शतक से चूके, विदर्भ का रन पर्वत

NULL

10:32 AM Mar 17, 2018 IST | Desk Team

NULL

नागपुर : दिग्गज अनुभवी बल्लेबाज 40 वर्षीय वसीम जाफर अपने 285 के स्कोर में मात्र एक रन का इजाफा कर 286 रन पर आउट होकर तिहरे शतक से चूक गये लेकिन उनकी इस शानदार पारी से रणजी चैंपियन विदर्भ ने शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप मुकाबले में शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल खराब रौशनी के कारण पहले समाप्त किये जाने तक पांच विकेट पर 702 रन का विशाल स्कोर बना लिया।

विदर्भ ने तीन विकेट पर 598 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पारी में 104 रन का इजाफा कर स्कोर 702 पहुंचा दिया। लेकिन खराब रौशनी ने दिन का खेल समाप्त करा दिया। सिर्फ 28 ओवर ही फेंके जा सके। अब इस मैच में विदर्भ की पकड़ मजबूत हो गयी है। शेष भारत को यदि ईरानी कप जीतना है तो उसे शेष बचे समय में विदर्भ के स्कोर को पार करना होगा। रणजी चैंपियन विदर्भ ने सुबह जब अपनी पारी को आगे बढ़ाया तो जाफर 285 और अपूर्व वानखेड़े 44 रन पर नाबाद थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Advertisement
Next Article