Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जगीर कौर अकाली दल की हनीप्रीत और कैप्टन हारा हुआ राजवाड़ा : सुखपाल खैहरा

NULL

05:49 PM Dec 15, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-होशियारपुर  : पिछले 10 महीनों में पंजाब में 300 के करीब किसान आत्महत्याएं कर चुके है जबकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह हारे हुए राजवाड़े की तरह पंजाब की सियासत का मैदान छोड़ चुके है, यह कहना है पंजाब विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता और आम आदमी पार्टी के आगु सुखपाल सिंह खैहरा का। वह आज नगर पंचायतों की हो रही चुनावों के संबंध में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

अकाली दल और कांग्रेस पार्टी पर तीखे हमले करते हुए खैहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री मैदान छोड़ चुके है और पिछले 10 महीनों के कार्यकाल के दौरान पंजाब की हालत बद से बदतर हुई है। उन्होंने कहा कि अपने सभी चुनावी वायदें भूल कर कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू और मनप्रीत सिंह बादल को आगे करके लोगों से धोख किया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब की सियासय में कोई बदलाव नहीं आया है। बदलाव आया है तो बस पगडिय़ों के रंगों में आया है, काम पहले जैसे ही हो रहे है। खैहरा ने यह भी कहा कि सिर्फ झंडे और पंगडिय़ों के रंग बदले है, कार्यशैली पुरानी है। अवैध रेत खनन हो, नशों का कारोबार हो, वारदातें, गैंगस्टर हो किसी में कोई कमी नहीं आई हैं। जब अकालियों की सरकार थी तो उन्होंने जाते जाते कैप्टन से केस वापिस ले लिये अब कांग्रेस की सरकार बनी है तो कैप्टन ने अकालियों के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं करवाई।

उन्होंने कहा ये दोनों पार्टियां लोगों को गुमराह करने वाली राजनीति कर रही हैं और उन्हें भी इसी राजनीति के कारण फंसाने की कोशिश की हैं। खैहरा ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के हालात पहले से भी खराब हो चुके है। पंजाब के 90 प्रतिशत लोग ऐसे है जो अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूल व प्राईवेट यूनिसर्विटियों में नहीं पढ़ा सकते। उन्होंने कहा पंजाब की सरकारी डिस्पैंसरियों का हाल सबके सामने है, न तो वहां डाक्टर है, न नर्से है और न ही एक्स रे मशीनें हैं। उन्होंने कहा अब किसी भी बीमारी पर लाखों करोड़ों रूपयों का खर्च आता है जिसे हर आदमी नहीं अदा कर सकता।

खैहरा ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनावों में अकाली दल और कांग्रेस ने मिलकर पंजाब में तीसरे बदलाव को आने से रोका है। उन्होंने यह भी कहा कि बीबी जगीर कौर अकाली दल की हनीप्रीत है। माहिलपुर में होने वाली नगर कौंसिल की चुनावों को लेकर लोगों को जागरूक करने व अपने उम्मीदवारो को जीताने के लिए सुखपाल खैहरा यहां पहुंचे हुए थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article