W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jagannath Temple: ओडिशा सरकार ने जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को मॉडर्न टेक्नोलॉजी के प्रयोग से स्कैन करने की रखी मांग

10:45 PM Jul 29, 2024 IST | Shubham Kumar
Advertisement
jagannath temple  ओडिशा सरकार ने जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को मॉडर्न टेक्नोलॉजी के प्रयोग से स्कैन करने की रखी मांग
Advertisement

Jagannath Temple: पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में मौजूद वस्तुओं की देखरेख के लिए ओडिशा सरकार द्वारा गठित समिति ने मंदिर प्रबंधन समिति से भंडार के गहन निरीक्षण और ‘स्कैनिंग’ के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल की सिफारिश करने का फैसला किया है।

Ratna Bhandar of Jagannath Temple to be Open after 34 years - 34 साल बाद आज खुलेगा श्रीजगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, देश न्यूज

इस सिफारिश का उद्देश्य भंडार में गुप्त कक्ष होने संबंधी शंकाओं की पड़ताल करना है। इस प्रक्रिया की देखरेख करने वाली उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ ने सोमवार को पुरी में एक बैठक के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा, “ऐसी शंकाओं को दूर करने के लिए हमने सर्वसम्मति से मंदिर प्रबंधन समिति को रत्न भंडार के उचित निरीक्षण के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी और हमेशा काम करते रहने वाले उपकरणों को उपयोग में लाने की सिफारिश करने का निर्णय लिया है।”

न्यायमूर्ति रथ ने स्पष्ट किया, “यदि ऐसे किसी कक्ष का पता चलता है तो उचित कदम उठाए जाएंगे, अन्यथा भंडार की मरम्मत और रखरखाव के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×