Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'प्रो एक्टिव गवर्नर' बताया जाने पर बोले जगदीप धनखड़-मैं कॉपी बुक राज्यपाल, विधि के शासन में करता हूं विश्वास

‘प्रो एक्टिव गवर्नर’ बताए जाने पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह ‘प्रो एक्टिव गवर्नर’ नहीं बल्कि ‘कॉपी बुक’ गवर्नर हैं जो चुपचाप काम करने में विश्वास करते हैं।

02:28 PM Mar 25, 2022 IST | Desk Team

‘प्रो एक्टिव गवर्नर’ बताए जाने पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह ‘प्रो एक्टिव गवर्नर’ नहीं बल्कि ‘कॉपी बुक’ गवर्नर हैं जो चुपचाप काम करने में विश्वास करते हैं।

मीडिया द्वारा ‘प्रो एक्टिव गवर्नर’ बताए जाने पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह ‘प्रो एक्टिव गवर्नर’ नहीं बल्कि ‘कॉपी बुक’ गवर्नर हैं जो चुपचाप काम करने में विश्वास करते हैं। धनखड़ ने यह भी कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में किसी के भी कहने पर संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन नहीं करेंगे। राज्यपाल ने राजस्थान विधानसभा में ‘संसदीय लोकतंत्र के उन्नयन में राज्यपाल एवं विधायकों की भूमिका’ विषय पर सेमिनार को संबोधित करते हुए ये बात कही। 
Advertisement
पश्चिम बंगाल सरकार विशेष रूप से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ टकराव की खबरों की ओर इशारा करते हुए राज्यपाल धनखड़ ने कहा,’ मैंने बहुत बार कहा और आज देश के एक वरिष्ठ राजनीतिक व्यक्तित्व के सामने भी कह रहा हूं … मैंने माननीय मुख्यमंत्री (बनर्जी) जी को बुलाया और कहा कि आप देश की जानी मानी नेता हैं। इनका (मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का) नाम लिया और कहा कि इस श्रेणी में तीन-चार से ज्यादा लोग नहीं हैं। केंद्र मुझे जो भी सुझाव देगा, मैं उसे बहुत गंभीरता से लूंगा। मेरा मानस रहेगा कि उसके अनुरूप कार्य हो, बशर्ते उसमें कोई संवैधानिक बाधा नहीं हो। मैंने कहा कि उसी तरीके से आपका भी कुछ सुझाव होगा उसका असर भी मुझ पर उतना ही होगा। पर जिस दिन केंद्र के लोग या आप आश्वसत हो जाएंगे कि मैं वही करूंगा जो आप कहेंगे तो फिर इस कुर्सी पर दूसरा व्यक्ति बैठेगा, मैं नहीं बैठूंगा।’’

बीरभूम हिंसा : प्रियंका-राहुल और अखिलेश की चुप्पी पर BJP सांसद ने उठाए सवाल, ममता पर भी किया कटाक्ष

राजयपाल धनखड़ ने कहा, ‘‘मेरा पूरा विश्वास है कि इस महान देश का नागरिक होने एवं एक राज्य का संवैधानिक प्रमुख होने के नाते, मैं अपना निर्देश केवल संविधान से लेता हूं । मैं किसी और से दिशा निर्देश नहीं लेता। मेरी पूरा जोर संविधान को सर्वोपरि रखना है। मेरा काम इसकी सुरक्षा, संरक्षा एवं इसका बचाव करना है… ऐसी हालात मैं मुझे मीडिया ने ‘प्रो एक्टिव’ कहा गया।’’
उन्होंने कहा,‘‘मुझे प्रोएक्टिव गवर्नर कहा गया.. मैं नहीं हूं …मैं तो कॉपी बुक गवर्नर हूं। मैं तो विधि के शासन में विश्वास करता हूं। मैं लो प्रोफाइल वर्किंग में विश्वास करता हूं और मैं किसी भी परिस्थिति में, किसी के भी कहने पर संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन नहीं करूंगा।’’ 
उन्होंने कहा,‘‘मेरे मन में बड़ी पीड़ा होती है, चिंता करता हूं और चिंतन भी कि मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल सार्वजनिक रूप से कैसे लड़ सकते हैं? मेरा अथक प्रयास रहा है कि राज्यपाल की हैसियत से मेरा प्रमुख दायित्व है कि मैं सरकार का समर्थन करूं, कंधे से कंधा मिलाकर उसका साथ दूं लेकिन एक हाथ से यह संभव नहीं है और जो हालात मैं देख रहा हूं वह चिंता का विषय है।’’

बीरभूम हिंसा: विपक्ष ने किया HC के फैसले का स्वागत, TMC बोली- सच्चाई आए सामने, CBI का करेंगे सहयोग

उन्होंने कहा कि राज्यपाल एवं विधायक बहुत बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं जो बहुत चिंता एवं चिंतन का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को संवैधानिक दायित्वों के अलावा कोई ऐसा काम नहीं दिया जाना चाहिए जिससे उनका राज्य सरकार के साथ टकराव की स्थिति पैदा हो।
इस सेमिनार का आयोजन राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के तत्वावधान में किया गया था। इस अवसर पर 2019 के लिये विधायक ज्ञानचंद पारख, वर्ष 2020 के लिये विधायक संयम लोढ़ा और वर्ष 2021 के लिये विधायक बाबूलाल और विधायक मंजू देवी को ‘सर्वश्रेष्ठ विधायक सम्मान’ से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित विधायक, पूर्व विधायक गण मौजूद थे।
Advertisement
Next Article