जहाँगीर चौक पर ग्रेनेड हमला , 1 की मौत , 14 घायल
NULL
जम्मू & कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के जहांगीर चौक इलाके में सीआरपीएफ के एक वाहन पर ग्रेनेड हमला किया गया है। बता दे कि कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाने की साजिश से हमला किया गया है।
इस हमले में 1 शख्स की मौत हो गई है जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को शहर के एसएमएचएस हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। एसएसपी श्रीनगर ने बताया कि किसी बदमाश ने ग्रेनेड फेंकने की कोशिश की लेकिन वह बम उसके पास ही गिर गया जिसमें वह घायल हो गया। इस हमले के बाद जहांगीर चौक के इलाके को सीज करते हुए गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
बता दे कि इससे पहले गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) एस पी वैद्य ने गुरुवार को कहा कि राज्य में पूरी तरह से शांति स्थापित होने तक आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा छेड़ा गया आक्रामक अभियान ‘आपरेशन आल आउट’ जारी रहेगा। डीजीपी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति पिछले साल की तुलना में ‘काफी बेहतर’ है। क्या ‘आपरेशन आल आउट’ जारी रहेगा। इस सवाल पर वैद्य ने कहा कि हां, कश्मीर में पूरी तरह से शांति आने तक आपरेशन जारी रहेगा।
आपको बता दें कि कश्मीर में बीते काफी समय से हालात खराब हैं। बीते हफ्ते भी घाटी में आतंकी हमले हुए थे, सोमवार को भी आतंकी हमला हुआ था। एक तरफ पाकिस्तान सीमापार से गोलीबारी कर रहा है तो दूसरी तरफ आतंकी भी लगातार हमले कर रहे हैं। पाकिस्तान गोलीबारी की आड़ में आतंकियों को सीमापार से भारत भेजता है।