
पिछले कुछ वक्त से दक्षिण भारतीय फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया में जबरदस्त शोर-शराबा है। खासकर, पुष्पा- द राइज के रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस दक्षिण भारतीय फिल्मों और कलाकारों की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं।

अल्लू अर्जुन, राम चरण, अजीत कुमार जैसे कलाकारों के फैंस और फैन क्लब्स अपने-अपने सिनेमाई आइडल के लिए बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग करते दिख रहे हैं, मगर मंगलवार को तमिल फिल्मों के स्टार सूर्या के फैंस को भी सोशल मीडिया में धमाल मचाने का मौका मिला। बात ही कुछ ऐसी थी कि सूर्या के फैंस ही क्यों, तमाम सिनेमाप्रेमियों को इस पर गर्व होगा।
दरअसल, मामला जुड़ा है सूर्या की फिल्म जय भीम से। इस फिल्म को ऑस्कर्स के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर फीचर किया गया है। अब ऑस्कर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर निर्देशक की कहानी के साथ फिल्म का एक सीन दिखाया गया है। अब ऑस्कर्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर डायरेक्टर के नैरेटिव के साथ फिल्म का एक सीन दिखाया गया है।

फिल्म 'जय भीम' एक प्रेग्नेंट वाइफ के बारे में हो जो अपने पति के पुलिस हिरासत में लापता होने के बाद एक निश्चित वकील चंद्री से मदद मांगती है। गौरतलब है कि फिल्म ने कई विवादों से घिरी रही है क्योंकि फिल्म में पुलिस द्वारा जाति के आधार पर वरीयता और व्यवहार को दिखाती है।

फिल्म 'जय भीम' की कहानी 90 के दशक में तमिलनाडु में घटी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसकी कहानी एक ऐक्टिविस्ट और वकील चंद्रू से प्रेरित है जिन्होंने अपने प्रयासों से तमिलनाडु में उन पिछड़े लोगों को न्याय दिलाने में मदद की, जो हाशिए पर ढकेल दिए गए।