जयपुर में बड़ा हादसा, हवेली ढहने से 2 की मौत; कई लोग जख्मी
Jaipur Building Collapse: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार की देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। अधिकारियों ने शनिवार सुबह जानकारी दी कि जयपुर में बाल भारती स्कूल के पीछे सुभाष चौक सर्किल के पास एक चार मंजिला जर्जर हवेली ढहने से एक पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Jaipur Building News: कई लोग मलबे में दबे
जानकारी के अनुसार, 4 मंजिला हवेली ढहने से 7 लोग मलबे में दब गए। बाद में कुछ लोगों को बचा लिया गया, लेकिन दो लोगों की जान चली गई। मरने वालों में प्रभात (33) और उनकी बेटी पीहू (6) शामिल हैं, जबकि उनकी पत्नी सुनीता (25) गंभीर रूप से घायल हो गईं। शनिवार सुबह इस परिवार को मलबे से बाहर निकाला गया। चार अन्य लोगों में वासुदेव (34), उनकी पत्नी सुकन्या (23), और उनके बेटे सोनू (4) और ऋषि (6) शामिल हैं, जिन्हें रात में ही बचा लिया गया।
Jaipur News Today: घटना को लेकर लोगों ने क्या बताया?
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे की शिकार हवेली काफी पुरानी और चूने से बनी हुई थी। शुक्रवार से जारी हल्की-फुल्की बारिश के चलते मकान की स्थिति और खराब हो गई थी। हवेली में पश्चिम बंगाल से आए करीब 20 प्रवासी मजदूर किराए पर रह रहे थे। नागरिक सुरक्षा और एसडीआरएफ की टीमों ने रात भर बचाव अभियान चलाया, जो सुबह 7 बजे तक जारी रहा। एसीपी, रामगंज एसएचओ समेत पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
Jaipur News: लोगों ने बताया एक्सीडेंट हुआ हो..
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में एक चश्मदीद ने बताया कि रात को खाना खाते समय बाहर से ऐसा लगा कि जैसे कोई एक्सीडेंट हुआ है या टीन शेड गिरे हैं। बाहर आने पर देखा कि पुरानी हवेली ढह चुकी थी। उन्होंने बताया कि एक महिला जोर से चिल्ला रही थी। सबसे पहले उनको बचाया। फिर दो बच्चों और एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाला।
लोगों ने बताया कई और दबे हुए हैं
चश्मदीद ने बताया कि अंदर मलबे में दो-तीन लोग दबे रह गए थे। हादसे के समय 5 लोगों को बचाया गया था। सभी घायलों को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर एसएचओ धर्मसिंह ने बताया कि रात को हवेली गिरने की सूचना मिली थी। तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें:‘मोदी मेरे अच्छे दोस्त रहेंगे लेकिन चीन…’, मोदी-जिनपिंग की नजदीकियों पर ट्रंप का बड़ा बयान