जयपुर में बड़ा हादसा, 330 सिलेंडरों में लगी आग, एक मौत तो कई घायल, सीएम भजनलाल बोले दुखद घटना
Jaipur Cylinder Blast: मंगलवार रात जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक टैंकर से टक्कर के बाद एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुई आग की घटना को बेहद दुखद बताया और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देने का वादा किया। उन्होंने देर रात अपने पोस्ट में कहा, "जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में लगी आग बेहद दुखद घटना है।"
CM Bhajan Lal Reaction On Jaipur Accident: सीएम ने बताया दुखद घटना
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दमकल और आपदा प्रबंधन दल राहत एवं बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, "दमकल और आपदा प्रबंधन दल घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। जिला प्रशासन को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं ईश्वर से इस हृदय विदारक घटना से प्रभावित सभी नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण की प्रार्थना करता हूं।"
Gas Cylinder Truck Blast: कल रात यह घटना कैसे घटी?
मंगलवार रात जयपुर के दूदू इलाके में मोखमपुरा के पास जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक केमिकल टैंकर और एलपीजी सिलेंडरों से भरे एक ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद, ज्वलनशील रसायनों से भरे टैंकर के केबिन में भीषण आग लग गई और गैस सिलेंडरों में आग लगने से कई शक्तिशाली विस्फोट हुए। एक के बाद एक 100 से ज़्यादा सिलेंडर फट गए, जिनमें से कुछ तो पास के खेतों में 500 मीटर दूर तक गिरे। बताया जा रहा है कि इन बहरे कर देने वाले धमाकों की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। ये धमाके लगभग दो घंटे तक रुक-रुक कर होते रहे। दुर्भाग्य से, इस हादसे में एक व्यक्ति ज़िंदा जल गया।
Jaipur News: ट्रक में लगभग 330 सिलेंडर
आग पर काबू पाने के लिए बारह दमकल गाड़ियों ने तीन घंटे से ज़्यादा समय तक मशक्कत की। टक्कर के समय ट्रक में लगभग 330 सिलेंडर भरे हुए थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, टैंकर चालक ने एक आरटीओ वाहन को देखकर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी को सड़क किनारे एक ढाबे की ओर मोड़ दिया, जहाँ वह खड़े गैस ट्रक से टकरा गया। आग आस-पास के पांच वाहनों तक भी फैल गई और उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया।
छह घंटे से ज़्यादा समय तक राजमार्ग बंद
इसके बाद, राजमार्ग के दोनों ओर यातायात ठप हो गया, जिससे भारी व्यवधान उत्पन्न हो गया। छह घंटे से ज़्यादा समय तक बंद रहने के बाद, बुधवार सुबह लगभग 4.30 बजे राजमार्ग यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया। एलपीजी सिलेंडरों से भरा यह ट्रक राजमार्ग पर सावरदा पुलिया के पास खड़ा था, तभी एक तेज़ रफ़्तार रासायनिक टैंकर उससे टकरा गया। टक्कर के बाद तुरंत आग लग गई और सिलेंडर तेज़ी से फटने लगे। धमाकों से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई।
Jaipur Cylinder Blast: ड्राइवर ने क्या बताया?
घटना में बाल-बाल बचे ट्रक ड्राइवर शाहरुख ने बताया, "मेरा ट्रक आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गया। केमिकल टैंकर ड्राइवर ने आरटीओ की गाड़ी देखी और उसे बचाने की कोशिश में ढाबे की तरफ मोड़ दिया। तभी उसकी टक्कर मेरे ट्रक से हो गई।" हादसे के बाद, पुलिस ने व्यस्त जयपुर-अजमेर रूट पर जाम कम करने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। किशनगढ़ से जयपुर जाने वाले वाहनों का रूट रूपनगढ़ होते हुए बदला गया, जबकि जयपुर से अजमेर जाने वाले वाहनों को 200 फुट बाईपास से टोंक रोड की ओर डायवर्ट किया गया।
SMS Hospital: शव को SMS अस्पताल में रखा गया
मंगलवार रात 10 बजे से बंद हाईवे को आखिरकार बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे जयपुर जिला कलेक्टर ने दोनों दिशाओं में खोल दिया। ज़िंदा जले हुए व्यक्ति का शव एसएमएस अस्पताल भेजा गया है। एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी ने बताया कि शव की पहचान एफएसएल-डीएनए जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
ये भी पढ़ें- पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली-बिहार में सर्दी, जानिए आज आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम