Jaipur House Collapse: भरभराकर गिरा जर्जर मकान, दो महिलाएं दबीं, एक बुजुर्ग की मौत
Jaipur House Collapse: राजस्थान के जयपुर में आज सुबह एक जर्जर मकान ढह गया, जिससे दो महिलाएं मलबे के नीचे दब गईं। इनमें से एक महिला धन्नीबाई (60) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी महिला सुनीता (35) के पैर में फ्रैक्चर और चेहरे पर चोटें आईं। परिवार के सदस्यों के अनुसार, बचाव दल को मकान ढहने के तुरंत बाद दुर्घटना की सूचना मिल गई थी, फिर भी वे दुर्घटना के दो घंटे बाद, लगभग 9 बजे सुबह पहुंचे।
Jaipur House Collapse: असुरक्षित और जर्जर इमारतों का केंद्र

स्थानीय लोगों ने घायल महिलाओं के रिश्तेदार तरुण महावर को फोन कर घटना की जानकारी दी। बता दें कि हादसे के वक्त मकान में रहने वाले दो बच्चे बाहर खेल रहे थे, इसलिए उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। यह इलाका असुरक्षित और जर्जर इमारतों का केंद्र है। कुछ दिन पहले, सुभाष चौक में एक हवेली ढह गई थी, जिसमें एक पिता और बेटी की मौत हो गई थी।
Rajasthan House News: 48 जर्जर भवनों की सूची तैयार

इस दुखद दुर्घटना के बाद, जयपुर नगर निगम द्वारा 48 जर्जर भवनों की सूची तैयार की गई थी। साथ ही किशनपोल क्षेत्र में आठ भवनों को सील करने की भी कार्रवाई की गई थी। हाल ही में हुई इन मौतों ने पुरानी इमारतों की सुरक्षा के प्रति नगरपालिका की प्रतिक्रिया को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। जिस घर में यह हादसा हुआ, उसमें दो महिलाएं और एक नौकरानी रहती थीं।
Jaipur News Today: मालिकों को नोटिस जारी किए
स्थानीय निवासी प्रताप सिंह और घनश्याम सोनी ने बताया कि मलबे में दबने के बाद सुनीता मदद के लिए चिल्ला रही थी, लेकिन तुरंत कोई मदद नहीं मिली। हवामहल जोन की उपायुक्त सीमा चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में सभी जर्जर इमारतों के मालिकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और सर्वेक्षण भी कराया जा रहा है। लोगों से असुरक्षित इमारतों को खाली करने की घोषणा की गई है।
ALSO READ: धो रही थी कपड़े, अचानक मगरमच्छ ने किया अटैक; आधा हिस्सा खाया, कांप उठी सामने खड़ी बेटी