जयपुर हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मदद का किया ऐलान, अब तक 19 की मौत
Jaipur Road Accident: जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहा मंडी रोड पर सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 19 लोगों की जान चली गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की यह खबर सुनकर पूरा शहर गहराई से स्तब्ध है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया। अपने सोशल-मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि राजस्थान में हुई जान-माल की हानि ने उन्हें व्यथित कर दिया है।
PM Modi on Jaipur Road Accident: मुआवजे का किया ऐलान
उन्होंने दिवंगत परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने यह भी घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को प्रति मृतक को ₹ 2 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं घायलों को ₹ 50,000 दिए जाएंगे। यह सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
Jaipur Road Accident: हादसे पर राजस्थान CM ने भी जताया दुख
भजनलाल शर्मा ने दुर्घटना को अत्यंत दुखद और पीड़ादायक बताया। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को त्वरित और समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने पोस्ट में ईश्वर से दिवंगतों की आत्माओं की शांति और शोकग्रस्त परिवारों को इस विपत्ति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
Rajasthan Jaipur Road Accident: डिप्टी CM दीया कुमारी ने हादसे पर क्या कहा?
दीया कुमारी ने बताया कि विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोहा मंडी रोड पर हुई इस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने जिला प्रशासन से घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त कीं।
प्रेमचंद्र बैरवा ने भी जताया दुख
प्रेमचंद्र बैरवा ने भी इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से लगातार संवाद कर घायलों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वह दिवंगतों की आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
यह भी पढ़ें: नशेड़ी ड्राइवर ने सड़क पर बिछा दी 19 लाशें! हादसे का VIDEO भी आया सामने, कई घायल