W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jaipur SMS Fire: ICU वॉर्ड में लगी भीषण आग, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, अस्पताल में मची चीख-पुकार

08:07 AM Oct 06, 2025 IST | Himanshu Negi
jaipur sms fire  icu वॉर्ड में लगी भीषण आग  8 लोगों की दर्दनाक मौत  अस्पताल में मची चीख पुकार
Jaipur SMS Fire
Advertisement

Jaipur SMS Fire: जयपुर के एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में अग्निकांड की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। देर रात ट्रॉमा ICU में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और 8 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि यह घटना दूसरी मंजिल पर घटी, जहां ट्रॉमा सेंटर में दो आईसीयू हैं एक ट्रॉमा आईसीयू जिसमें 11 मरीज हैं और दूसरा सेमी-आईसीयू जिसमें 13 मरीज हैं।

Jaipur SMS Fire: शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी

Jaipur SMS Fire
Jaipur SMS Fire

ट्रामा सेंटर के प्रभारी अनुराग धाकड़ ने बताया कि एसएमएस अस्पताल के ट्रामा सेंटर के ट्रामा आईसीयू में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें सीपीआर प्रयासों के बावजूद 6 गंभीर मरीजों दो महिलाएं, चार पुरुष की मौत हो गई, और पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रॉमा आईसीयू में ज़्यादातर मरीज़ बेहोशी की हालत में थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। ट्रॉमा सेंटर की टीम ने नर्सिंग अधिकारियों और वार्ड बॉयज़ के साथ मिलकर ट्रॉलियों की मदद से मरीज़ों को तुरंत बाहर निकाला और अस्पताल के अंदर सुरक्षित जगह पर पहुँचाया।

Fire in Jaipur Today:  ट्रॉमा आईसीयू में शॉर्ट सर्किट

Jaipur SMS Fire
Jaipur SMS Fire

एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी अनुराग धाकड़ बताया कि ट्रॉमा सेंटर में दूसरी मंजिल पर दो आईसीयू हैं, यहाँ 24 मरीज़ थे, ट्रॉमा आईसीयू में 11 और सेमी-आईसीयू में 13 मरीज थे।  ट्रॉमा आईसीयू में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग तेज़ी से फैल गई, जिससे ज़हरीली गैसें निकलने लगीं। ज़्यादातर गंभीर मरीज़ बेहोशी की हालत में थे।

Sawai Maan Singh Hospital: CM भजनलाल ने किया दौरा

जयपुर में सवाई मान सिंह अस्पताल में आग लगने से 6 लोगों की दर्दनाक जलकर मौत हो गई है। इसी बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के ICU में आग लगने की घटना के बाद अस्पताल का दौरा किया और अधिकारियों से जानकारी ली। CM भजनलाल ने बताया कि मरीजों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे है।

ALSO READ: कांग्रेस पार्टी में शोक, इस बड़े नेता के निधन से सियासी गलियारों में हड़कंप, सीएम शर्मा ने जताया दुख

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×