जयशंकर ने राष्ट्रमंडल नेताओं की बैठक को किया संबोधित
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ‘चोगम’ नेताओं के पूर्ण सत्र को कोविड महामारी के बाद के हालात से उबरने को लेकर संबोधित किया। साथ ही उन्होंने लचीली आपूर्ति श्रृंखला के निर्माण के महत्व को रेखांकित किया।
04:27 AM Jun 25, 2022 IST | Shera Rajput
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ‘चोगम’ नेताओं के पूर्ण सत्र को कोविड महामारी के बाद के हालात से उबरने को लेकर संबोधित किया। साथ ही उन्होंने लचीली आपूर्ति श्रृंखला के निर्माण के महत्व को रेखांकित किया।
Advertisement
जयशंकर राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों (चोगम) की 26वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए चार दिन की यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे थे। वह 24-25 जून को इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोविड महामारी के बाद के हालात से उबरने को लेकर चोगम नेताओं के पूर्ण सत्र को संबोधित किया। लचीली आपूर्ति श्रृंखला निर्माण के महत्व को रेखांकित किया।’’
जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भारत द्वारा 150 देशों को दवाओं और 98 देशों को टीकों की आपूर्ति के लिए राष्ट्रमंडल सदस्यों की सामूहिक सराहना से प्रसन्न हूं।’’
Advertisement
Advertisement