पड़ोसी देशों के साथ संबंधों पर जयशंकर ने सांसदों को दी जानकारी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को संसद सदस्यों को आश्वस्त किया कि चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच भारत अपने पड़ोस में देश के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है।
04:29 PM Jan 18, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
Advertisement
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को संसद सदस्यों को आश्वस्त किया कि चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच भारत अपने पड़ोस में देश के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है।
Advertisement
जयशंकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विदेश मामलों की परामर्श समिति के सदस्यों को यह जानकारी दे रहे थे।
बैठक के बाद मंत्री ने ट्वीट किया, “पड़ोस और उसके परे को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा। अपने विचार और समसामयिक विषयों पर आकलन साझा किये।”
समिति के सदस्य बीजू जनता दल के सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि बातचीत बहुत सार्थक, व्यावहारिक और गहन थी।
उन्होंने ट्वीट किया, “चर्चा भारत के पड़ोस पर केंद्रित थी। समिति की चर्चाओं का विवरण गोपनीय होता है और इसलिये उनका खुलासा नहीं किया जा सकता।”
कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने बैठक को “जीवंत” बताते हुए रेखांकित किया कि राहुल गांधी ने विभिन्न प्रश्न पूछे।
उन्होंने ट्विटर पर कहा, “एस जयशंकर के नेतृत्व में विदेश मामलों की परामर्श समिति की एक जीवंत बैठक अभी संपन्न हुई। राहुल गांधी ने पूरी रुचि दिखाते हुए सवाल पूछे और उनपर पूरी रोशनी डालते हुए जवाब दिये गए…।”
भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने जयशंकर की तारीफ करते हुए कहा कि बतौर “कुशल राजनयिक और बेहद सफल मंत्री” उन्होंने सभी सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों का “त्रुटिहीन, स्पष्टता और दूरदृष्टि के साथ” जवाब दिया।
बैठक में शामिल राव ने कहा, “सभी ‘अन्वेषी’ सवालों का जवाब और शानदार बातचीत के लिये धन्यवाद डॉ.एस जयशंकर।”
सूत्रों ने कहा कि चर्चा “बेहद सार्थक” रही और “कोई कटुता नहीं” थी। उन्होंने कहा कि मंत्री ने बताया कि कैसे सरकार देश के पड़ोसियों के साथ संपर्क में है।
उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोस में चीन के बढ़ते प्रभाव के संदर्भ में एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने सांसदों को भरोसा दिया कि भारत क्षेत्र में अपने हितों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है।
जयशंकर के अलावा बैठक में विदेश सचिव विजय केशव गोखले और उनके भावी विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला भी मौजूद थे।
Advertisement

Join Channel